Aqiqah Ki Dua In Hindi, English And Urdu । अकीका की दुआ

Aqiqah Ki Dua: हमारा बच्चा या बच्ची जब इस खूबसूरत दुनियां में आती है तो हम काफी खुश होते हैं क्योंकि इस संसार में संतान का होना हमारे लिए सबसे ख़ुशी की बात होती है।

यही वजह है कि इस अज़ीम नेमत को पा कर इस नेमत देने वाले को कुछ हम भी तोहफा देना चाहते हैं इसीलिए आलम ए इस्लाम में लोग बच्चा होने पर अकीका करते हैं।

और इस अकीका को मुकम्मल अंजाम देने के लिए जानवर की कुर्बानी दी जाती है और इसे कुर्बान करने से पहले दुआ पढ़ना होता है जिसे आप आज यहां पर जानेंगे।

Aqiqah Ki Dua

आपको अच्छे से अकीका की दुआ समझ आ जाए इसके लिए हमने इस दुआ को न कि सिर्फ हिंदी भाषा में बल्कि इंग्लिश और अरबी में भी लिखा है जिसे आप आसानी से पढ़ कर समझ सकें।

इसके साथ साथ बच्चा के लिए अकीका में कौन सी दुआ पढ़ी जाती है और बच्ची के लिए दुआ को भी बताया है इसीलिए आप इस दुआ के लेख को पूरा पढ़ें।

Aqiqah Ki Dua In Hindi

Aqiqah Ki Dua In Hindi
बिस्मिल्लाहिर् रहमानिर् रहीम, बिस्मिल्लाहि वल्लाहू अकबर अल्लाहुम्मा‌ लका व इलैका हाजा अकिकतु फुलां

Aqiqah Ki Dua In English

Bismillah Hirrahmaan Nirrahim, Bismillahi Wallahu Akbar Allahumma Lakaa Wa ilaika Hajaa Akikatu Fulaan.

Aqiqah Ki Dua In Arabic

بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيمِ، بِسْمِ اللَّهِ وَاللَّهُ أَكْبَرُ، اللَّهُمَّ لَكَ وَإِلَيْكَ حَاجَاَ عَقِيقَةُ فُلَاں.

Aqiqah Ki Dua Ka Tarjuma

अल्लाह के नाम से शुरू जो बड़ा मेहरबान रहमत वाला, अल्लाह के नाम से जो अल्लाह बहुत बड़ा है ऐ अल्लाह यह अकिका तेरे लिए है ‌ये अकीका तेरी ही खिदमत में हाजिर है ये अकीका फलां की तरफ़ से है।

गौर करें: फुलां के जगह नाम लेना है।

Aqiqah Ki Dua Ladka Ke Liye

अल्लाहुम्म हाजिही अकिकतु इबनी फुलां दमुहा बिदमिही व लह् मुहा बिलह मिही व शहमुहा बिशहमिही व अजमुहा बिअजि्याही वलिजदुआ बिजिलदिही व शअरुहा बिशअरिही अल्लाहुम्मजअल्हा फिदाअन लिइबनी फुलां मिन्नारि व तकबल्हा मिन्हु कमा तकब्बल तहा मिन नबीइकल मुस्तफा वहबीबिकल मुज्तबा अलैहित तहीयतु वस्सना इन्न’सलाती व नुसुकि व महयाय व ममाति लिल्लाहि रब्बिल आलमिन। ला शरीक लहु व बिजालि क उमिरतु व अना मिनल मुस्लिमीन। अल्लाहुम्म मिन कव ल‌‌‌ क बिस्मिल्लाही अल्लाहू अकबर कह कर ज़बह करें।

गौर करें: दुआ में फुलां की जगह बच्चा का नाम लेना है लेकिन अगर आप दुसरे का अकीका का जानवर जबह कर रहे हैं तो बच्चा के नाम के साथ उसके बाप का भी नाम लेना चाहिए।

Aqiqah Ki Dua Ladki Ke Liye

अल्लाहुम्मा हाजिही अकीकतु बिनती फुलां दुमुहा बिदमिहा व लहमुहा बिलह मिहा व शहमुहा बिशहमिहा व अज्मुहा बिअज्मिहा व जिलदुहा बिजिलहिदा व शअरुहा बिशअरिहा। अल्लाहुम्मजअल्हा फिदाअन लिबिनती फुलां मिन्नारि व तकब्बल्हा मिन्हा कमा तक़ब्बल्तहा मिन नबी इकलमुस्तफा व हबीबिकलमुज्तबा अलैहित्तहीयतु वस्सना इन्ना सलाती व नुसूकी व मह्याय व नमाति लिल्लाहि रब्बिल आलमीन। ला शरीक लहु व बिजालि क उमिरतु व अना मिनल मुस्लिमीन अल्लाहुम्म मिन कव ल क बिस्मिल्लाही अल्लाहू अकबर कह कर ज़बह करें।

गौर करें: यहां पर भी नोटिस करने योग्य है कि फुलां की जगह बच्ची का नाम लें और अगर आप दुसरे का अकीका के जानवर जबह करेंगे तो बच्ची के नाम के साथ उसके बाप का भी नाम लेना आवश्यक है।

आख़िरी शब्द

आपने यहां पर अकीका की दुआ को डिटेल में पढ़ा हमने यहां पर अकीका की कॉमन दुआ, बच्चा के लिए अकीका की दुआ तथा अलग से बच्ची के लिए अकीका की दुआ बताया था।

अगर आपने गौर किया होगा तो तरीका भी पढ़ने का हमने बयां किया था जो बहुत महत्वपूर्ण है और इसे समझ लिया होगा अब से अकीका करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।

लेकिन अगर अभी भी आपके मन में कोई दिक्कत या फिर किसी तरह का कोई डाउट है तो आप हमसे पूछ सकते हैं हम आपके सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

My name is Firdoush, and I am the Editor and Writer at Alseza. I am a Sunni Muslim from Ranchi, India, with experience in teaching and writing about Islam since 2019. My work focuses on creating and sharing authentic Islamic duas and content aimed at pleasing Allah ﷻ and seeking His blessings.