Aandhi Toofan Ki Dua In Hindi, English & Arabic

Aandhi Toofan Ki Dua: दोस्तों, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक बेहद खास और ज़रूरी दुआ यानि आंधी-तूफान की दुआ

अगर आपके आस-पास मौसम अचानक बिगड़ जाए, तेज हवाएं चलने लगें, आसमान में काले बादल छा जाएं और आपको डर महसूस हो… तो ये दुआ आपके दिल को सुकून देगी और आपको अल्लाह की पनाह में ले आएगी।

ये दुआ न सिर्फ पढ़ने में आसान है बल्कि इसे याद रखना भी आसान है। तो आइए इसे सीख लेते हैं, ताकि ज़रूरत पड़ने पर तुरंत पढ़ सकें।


🕌 Aandhi Toofan Ki Dua (हिंदी में)

अल्लाहुम्मा इन्नी असअलुका मीन खैरिहा व खैरी मा फीहा व खैरी मा उरसिलत बीहि व अउज़ुबिका मीन शर्रीहा व शर्री मा फीहा वा शर्री मा उरसिलत बीहि

🌏 Aandhi Toofan Ki Dua (English Transliteration)

Allahumma inni As’aluka Min Khaireeha Wa Khairee Maa Feeha Wa Khairi Maa Ursilat Beehi Wa Aujubeeka Meen Sharriha Wa Sharri Maa Ursilat Beehi
Aandhi Toofan Ki Dua In English Transliteration
Aandhi Toofan Ki Dua

📜 Aandhi Toofan Ki Dua (अरबी में)

اللّهُـمَّ إِنَّـي أَسْـأَلُـكَ مِنْ خَيْـرَها وَ خَيْـرَ ما فيهـا وَخَيْـرَ ما اُرْسِلَـتْ بِه وَأَعـوذُ بِكَ مِنْ شَـرِّها وَشَـرِّ ما فيهـا وَشَـرِّ ما اُرْسِلَـتْ بِه

📖 दुआ का मतलब (तरजुमा)

“ऐ अल्लाह! मैं तुझसे इस (आंधी-तूफान) की भलाई मांगता हूं, उस भलाई की जो इसमें है, और उस भलाई की जो इसके साथ भेजी गई है। और मैं तुझसे इसकी बुराई से पनाह मांगता हूं, उस बुराई से जो इसमें है, और उस बुराई से जो इसके साथ भेजी गई है।”


💡 आख़िरी बातें

अब आपने ये दुआ पढ़ ली, समझ ली और आसानी से याद भी कर ही लिए होंगे।

जब भी मौसम अचानक बिगड़ने लगे, दिल में डर हो — बस यकीन के साथ ये दुआ पढ़ लें।

याद रहे, अल्लाह की पनाह से बढ़कर कोई हिफ़ाज़त नहीं।

My name is Firdoush, and I am the Editor and Writer at Alseza. I am a Sunni Muslim from Ranchi, India, with experience in teaching and writing about Islam since 2019. My work focuses on creating and sharing authentic Islamic duas and content aimed at pleasing Allah ﷻ and seeking His blessings.