Kamyabi Ki Dua: कामयाबी चाहते हैं… इस दुआ को पढ़िए!

अगर आप अपनी ज़िंदगी में तरक्की, खुशहाल आख़िरत, और हर कदम पर सफलता चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसी Kamyabi Ki Dua बताएंगे जो बहुत असरदार मानी जाती है।

हम सब चाहते हैं कि हमारी मेहनत का फल मिले और हमारा हर सपना पूरा हो। इसके लिए हम दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन अगर उसी मेहनत के साथ यकीन और दुआ जुड़ जाए तो कामयाबी का सफ़र और तेज़ हो जाता है।

इस आर्टिकल में आपको यह दुआ हिंदी, अरबी, और इंग्लिश तीनों भाषा में मिलेगी, साथ ही आसान तर्जुमा भी ताकि आपको कहीं और खोजने की ज़रूरत न पड़े।

Kamyabi Ki Dua

कामयाबी की दुआ (हिंदी में)

अल्लाहुम्मा इन्नी अस’अलुका इल्मन नाफिअन व रिज्कन तय्यिबन व आमलन मुत्तकब्बलन

कामयाबी की दुआ (English में)

Allahumma inni As’aluka ilman Nafian Wa Rizqan Tayyiban Wa Aamalan Muttaqabbalan

कामयाबी की दुआ (अरबी में)

اللَّهُمَّ إِنِّي أَسْأَلُكَ عِلْمًا نَافِعًا وَرِزْقًا طَيِّبًا وَعَمَلاً مُتَقَبَّلاً

कामयाबी की दुआ का तर्जुमा

ऐ अल्लाह! मैं तुझसे मुफ़ीद इल्म, पाकीज़ा रिज़्क और कबूल होने वाले अच्छे अमल की दुआ करता हूँ।

कामयाबी के लिए ज़रूरी बातें

  • सही नीयत – पढ़ाई हो, बिज़नेस हो या रिश्ते—हर काम में नीयत साफ़ और सच्ची होनी चाहिए। चालाकी और गलत इरादे से बचें।
  • तदबीर बनाएं – छोटे-बड़े सभी टारगेट के लिए प्लानिंग करें और उस पर लगातार अमल करें।
  • मेहनत करें – बिना मेहनत के न इस दुनिया में और न आख़िरत में कामयाबी मिल सकती है।
  • वक़्त की क़द्र – टाइम वेस्ट करने की आदत छोड़ दें, समय का सही इस्तेमाल तेज़ी से सफलता दिला सकता है।
  • उम्मीद और यकीन – सोच को हमेशा पॉज़िटिव रखें। मुश्किल हालात में भी हिम्मत न हारें।
  • इल्म और हुनर – हर दिन अपने ज्ञान और स्किल में इज़ाफ़ा करते रहें।
  • सहारा और सलाह – सच्चे दोस्त और परिवार आपकी हौसला-अफ़ज़ाई कर सकते हैं।
  • सबर और इस्तिक़ामत – उतार-चढ़ाव तो आएंगे, लेकिन सब्र रखने वाला ही मंज़िल तक पहुँचता है।

मेरी राय में…

कामयाबी के लिए सबसे बड़ा हथियार आप खुद हैं। हां, कुछ हालात और लोग असर डालते हैं, लेकिन ज़्यादातर खेल आपके अपने हाथ में है, काम ज्यादा से भी ज्यादा कीजिये कोई जितना सोच रहा है आप उतना कर के दिखाइए।


आखिरी बातें

दुआ ज़रूरी है, लेकिन मेहनत उसके साथ हो तो नतीजे जल्दी और बेहतर मिलते हैं।

हमने यहां दुआ के साथ-साथ वो ज़रूरी बातें भी शेयर की हैं जो आपके लिए बेहद मददगार साबित होंगी।

अगर कोई सवाल या डाउट है, तो बेझिझक पूछ सकते हैं।

खुश रहें, कामयाब रहें!

My name is Firdoush, and I am the Editor and Writer at Alseza. I am a Sunni Muslim from Ranchi, India, with experience in teaching and writing about Islam since 2019. My work focuses on creating and sharing authentic Islamic duas and content aimed at pleasing Allah ﷻ and seeking His blessings.

1 thought on “Kamyabi Ki Dua: कामयाबी चाहते हैं… इस दुआ को पढ़िए!”

Comments are closed.