Aankh Dukhne Ki Dua: जिसने हमें आँखें दीं उसने उनके लिए शिफ़ा भी रखी है कुरान ए पाक में सूरह बलद के 8 वें आयत में अल्लाह तआला फ़रमाता है: क्या हमने उसके लिए दो आँखें नहीं बनाईं?
दोस्तों आँखें अल्लाह की सबसे बड़ी नेमतों में से एक हैं। इन्हीं से हम दुनिया की खूबसूरती देखते हैं, माँ-बाप का चेहरा देखते हैं और ज़िंदगी की हर आसानी का लुत्फ़ उठाते हैं। लेकिन जब यही आँखें दर्द करने लगें, तो पूरी ज़िंदगी अधूरी सी लगती है।
अगर आप भी आँखों के दर्द से परेशान हैं और आँख दुखने की दुआ तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। हमने यहाँ पर इस दुआ को बहुत ही साफ़ और आसान लफ़्ज़ों में बताया है।
Aankh Dukhne Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा मत्तीअनी बि ब स री वज अल हुल वारिसा मिन्नी व अरिनी फ़िल अदुव्वि सारी वन्सुरनी अला मन जलामनी।
तरजुमा:
ऐ अल्लाह! मेरी आँखों की रोशनी से मुझे फायदा दे और मरते दम तक इसे सलामत रख। मेरे दुश्मनों पर मुझे ग़लबा अता कर और जो मुझ पर ज़ुल्म करे, उसके मुक़ाबले में मेरी मदद फ़रमा।

आँख दुखने की दुआ (Arabic)
اللَّهُمَّ مَتِّعْنِي بِبَصَرِي وَاجْعَلْهُ الْوَارِثَ مِنِّي وَأَرِنِي فِي الْعَدُوِّ ثَأْرِي وَانْصُرْنِي عَلَى مَنْ ظَلَمَنِي
Aankh Dukhne Ki Dua In Roman English
Allahumma matti’Ani bi-basari wa-j’alhu al-warisa minni wa-arini fil-aduwwi sari wa-nsurni ‘ala man zhalamani.
Meaning in English:
O Allah, grant me benefit from my eyesight, keep it safe till my death, give me victory over my enemies, and help me against those who oppress me.
आँखों के दर्द की वजह
आँखों का दर्द कई वजहों से हो सकता है आइए जानते हैं:
- नज़र कमज़ोर होने पर आँखों पर ज़ोर पड़ता है और दर्द होता है।
- मोबाइल और कंप्यूटर का ज़्यादा इस्तेमाल आँखें थक जाती हैं।
- बाहर की गंदगी आँखों में जलन और दर्द का सबब बनती है।
- और पूरी नींद न लेने पर आँखें भारी और दर्दनाक हो जाती हैं।
आँखों की हिफ़ाज़त कैसे करें?
दुआ के साथ-साथ इन बातों पर भी अमल करें:
संतुलित और हेल्दी डाइट लें।
पूरी नींद लें (कम से कम 6-8 घंटे)।
स्क्रीन टाइम कम करें।
बाहर निकलते वक़्त चश्मा या सनग्लास इस्तेमाल करें।
नियमित आँखों का चेकअप कराएं।
अंतिम बात
दोस्तों, आँखों का दर्द एक आम समस्या है लेकिन सही इलाज और दुआ से इसमें राहत मिल सकती है। अल्लाह से दुआ कीजिए, वह ज़रूर शिफ़ा अता करेगा।
अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो इसे शेयर करें और दूसरों को भी आँख दुखने की दुआ याद करवाएँ। ऐसी और दुआएं जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।