About Us

Alseza आपका ताह-ए-दिल से इस्तकबाल करती है अल्लाह के करीब आने की चाहत रखने वाले हर दिल के लिए यह एक ब्लॉग जो इस्लामी इल्म और दुआ से भरी हुई है।

मेरा नाम The FRS है, और मैं Alseza में लेखक का काम करता हूँ इस पर मैं अपने शब्दों में हर दुआ को आसान लफ़्ज़ों में बताता हूँ ताकि आप सब पढ़ कर आसानी से समझ जाएं और अमल करके इस्लाम का फैज़ियाब हासिल करें हम चाहते हैं की सब लोग इस्लाम को जाने और इसकी विसेषता जान कर ज़िन्दगी गुजारें

Alseza के जरिए मेरा मकसद यह है कि ऐसा Content प्रोवाइड करना है जो आध्यात्मिक रूप से उत्थानकारी, शिक्षाप्रद और Authentic इस्लामी सोर्स पर आधारित हो। चाहे आप किसी विशिष्ट परिस्थिति के लिए दुआ ढूंढ रहे हो या कुरान की आयतों पर चिंतन कर रहे हों, या अपने ईमान को मज़बूत करने के लिए दुआ दूंढ़ रहे हो आपको हर तरह की दुआ यहाँ मिलेगी

हर दुआ को यहाँ पर किताब से लिखी गई है एक दुआ के हर लफ्ज़ हर मात्रा को काफी ध्यान से लिखी गई है और सभी दुआ कुरान और हदीस से साबित है, जिसमे गलती की गुंजाइश एक ना के बराबर मिलेगा लेकिन हम इन्सान हैं हमारे फितरत में गलतियाँ मशहूर है इसीलिए किसी भी दुआ को पढ़ते वक़्त कुछ गलत लगे तो आप हमसे संपर्क करके जरुर बताएं।

What You’ll Find on Alseza

Duas Collection: यहाँ पर आपको हर तरह की दुआ मिलेगी जैसे मसनून दुआ, डेली लाइफ में पढने की दुआ, इमां की मजबूती की दुआ, आखिरत की भलाई की दुआ आदि

यह ब्लॉग सिर्फ़ इल्म देने का जगह नहीं है बल्कि यह जुड़ाव का एक ज़रिया है एक ऐसा ज़रिया जहाँ पर हम दुआ के जरिए खुदा को याद करते हैं बेशक वो महान है और सारे जहाँ का मालिक है वह कादिर है

Alseza पर आने के लिए शुक्रिया। अल्लाह ﷻ हम सभी को सीधे रास्ते पर ले चले, हमारी दुआओं को क़ुबूल फरमाएं हमारी सगीरा व कबीरा गुनाहों को माफ़ करे और हम सब के दिलों को रोशनी, शांति और समझ से भर दे आमीन सुम्मा आमीन।

Connect With Me

📧 E-Mail: razaones@gmail.com

📷 Instagram: 00hours00minutes