Attahiyat Dua in Hindi: हम सब के लिए नमाज़ फ़र्ज़ है यानि नमाज़ हर हाल में पढ़ना ही चाहिए एक नमाज़ में सना, सूरह और भी कई चीजें पढ़ी जाती है इसके साथ साथ दुआ भी पढ़नी होती है आज यहां आप उसी से एक दुआ यानि कि अत्तहिय्यात को जानेंगे।
यहां पर अत्तहिय्यात दुआ को सरल और आसान लफ्जों में बताया है, ताकि आप इसे आसानी से पढ़ कर याद कर सकें पूरा कोशिश करें कि अत्तहिय्यात को यहां पढ़कर समझ लें।
आपके बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने अत्तहिय्यात को हिंदी भाषा के अलावा अंग्रेजी और अरबी में भी पेश किया है। आप जिस भाषा में अधिक रुचि रखते हैं उसी में एक या दो बार ध्यानपूर्वक पढ़ें।
Attahiyat Dua in Hindi
सबसे पहले आप अत्तहिय्यात को यहां पर हिंदी भाषा के साफ और सुंदर शब्दों में सही सही और आसानी से पढ़ें।

अत्तहियातु लिल्लाहि वस्सला वातु वत्तय्यिबातु अस्सलामु अलैक अय्युहन्नबियु व रहमतुल्लाही व बरकातुहू अस्सलामु अलैना व अला इबादिल्लाहि – स्सालिहीन अश्हदु अल्लाइल्लाह इल्लल्लाहु व अश्हदु अन्ना-मुहम्मदन अब्दुहू व रसुलुहू
Attahiyat Dua Ka Tarjuma
यहां पर अत्तहिय्यात का तर्जुमा भी बताया है क्योंकि यह भी आपको जानना चाहिए।
तमाम तहिय्यतें और नमाजे और पाकीजगियां अल्लाह के लिए है सलाम आप पर ऐ नबी और अल्लाह कि रहमत और बरकतें हम पर और अल्लाह के नेक बन्दों पर सलाम मैं गवाही देता हूं कि अल्लाह के सिवा कोई मअबूद नहीं और गवाही देता हूं मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम उसके बन्दें और रसुल हैं।
Attahiyat Dua in English Transliteration

सब लोग हिंदी नहीं न जानते हैं उनके लिए यहां इंग्लिश के साफ़ और आसान लफ्जों में अत्तहिय्यात लिखा है।
Attahhiyatu Lillahi Wasalaawatu W Tayyibatu Assalamu Alaik Ayyuhan-nabiyu W Rahmatullahi wa Barkatuhu Assalamu Alaina W Ala Ibadillahis – Salihin Ashahadu Alla illaha ilaL-Lahu W Ashahadu Ana Muhammadan Abduhu W Rasuluhu.
Attahiyat Ka Tarjuma Transliteration
Tamaam Tahiyyatein Aur Namaz’en Aur Pakizgiya Allah Ke Liye Hai. Salaam Aap Par Ae Nabi Aur Allah Ki Rahmat Aur Barkatein Ham Par Aur Allah Ke Nek Bandon Par Salaam. Mai Gawahi Deta Hoon Ki Allah Ke Siwa Koi Ma’abud Nahin Aur Gawahi Deta Hoon Muhammad Sallallahu T’Aala Alaihi Wasallam Uske Bandein Aur Rasool Hain.
Attahiyat Dua In Arabic
वैसे किसी भी दुआ को अरबी में ही पढ़ना चाहिए यह इस्लाम के मानने वालों के लिए बहुत जरूरी है।
التَّحِيَّاتُ لِلَّهِ وَالصَّلَوَاتُ وَالطَّيِّبَاتُ، السَّلاَمُ عَلَيْكَ أَيُّهَا النَّبِيُّ وَرَحْمَةُ اللَّهِ وَبَرَكَاتُهُ، السَّلاَمُ عَلَيْنَا وَعَلَى عِبَادِ اللَّهِ الصَّالِحِينَ، أَشْهَدُ أَنْ لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللَّهُ وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُولُهُ
अत्तहिय्यात कैसे पढ़ा जाता है?
किसी भी नमाज़ के दुसरी रकात के दो सज्दें करने के बाद या तीन रकात वाली नमाज में दूसरी और तिसरी रकात के दोनों सज्दा करने के बाद और चार रकात वाली नमाज में दुसरी और चौथी रकात के दोनों सज्दा करने के बाद अत्तहिय्यात पढ़ा जाता है।
इस प्रकार समझें जब सज्दा करके बैठ जाएं उसी समय अपने दोनों हाथों को सिधा अपने दोनों घुटनों के करीब रखते हैं इसी वक्त अत्तहिय्यात पढ़ें और इस तरह से पढ़ें कि अत्तहिय्यात ओ लिल्लाहि पढ़ते हुए जब कलिमें ला पर पहुंचे तो अपने दाहिने हाथ को मुठ्ठी बंद करने कि तरह मोड़ें और शहादत उंगली खड़ा करें और तुरंत इल्ला पर गिरा दें।
इसके बाद अगर आखिरी कदा हो तो दुरूदे इब्राहिम पढ़ें फिर दुआ ए मसूरा पढ़कर सलाम फेर लें अगर कादा उला में हैं तो इसे पढ़ने के बाद अगली रकात के लिए खड़े हो जाएं।
सारांश
यहां पर लिखी हर लफ्ज़ को बहुत ही सच्चे दिल से हमने लिखा था लेकिन इंसानी फितरत है कि गलतियां हो जाती है इसी प्रकार कुछ ग़लती नजर आए तो बराए मेहरबानी हमें माफ करें और कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम उसे करेक्ट कर सकें।
अगर यह दुआ आपको अच्छा लगा हो यह आपके लिए फायदा रहा हो किसी भी नज़रिए से तो इसे और लोगों तक सोशल मीडिया या किसी भी नेटवर्क के माध्यम से पहुंचाएं ताकि सब लोग इतनी बेहतरीन दुआ को पढ़ कर समझ सकें और अमल करें।
1 thought on “Attahiyat Dua in Hindi, English and Arabic With Tarjuma”
Comments are closed.