Ayatul Kursi Ki Dua: फज़ीलत, अरबी, हिंदी और इंग्लिश में तर्जुमा

Ayatul Kursi Ki Dua: कुरान की वो आयत जो रहमत, बरकत और हिफाज़त का सबसे बड़ा ज़रिया है। अल्लाह तआला ने इसमें अपनी कुदरत, ताक़त और इल्म का बयान किया है।

यही वजह है कि इसे पढ़ने से दिल को सुकून, घरों में बरकत और शैतानी असरात से महफूज़ी मिलती है। और भी इसे पढ़ने के ज़िन्दगी और आखिरत में अनेक फायदे है।

आज हम यहां आपको आयतुल कुर्सी की दुआ हिंदी, अरबी और इंग्लिश में बताएंगे। साथ ही इसकी फज़ीलत भी आप जानेंगे, जिससे आपकी मोहब्बत और बढ़ जाएगी। तो आइए इस खास आयत को तस्ली से पढ़ते हैं।


📖 आयतुल कुर्सी की दुआ (हिंदी में)

अल्लाहु ला इलाहा इल्लाहु वल हय्युल कय्युम  
ला तअखुजुहू सि नतंव वला नौम  
लहु मा फिस्समा वाति वमा फिल अर्द  
मन जल लजी यशफउ इन्दहु इल्ला बि इजनिह  
यअलमु मा बैना अयदिहिम वमा खल फहुम  
वला युही तूना बिशैइम मिन इलमिही इला  
बिमा शा अ वसिया कुरसिय्यु हुस्समावाति वल अर्द  
वला य उ दुहू हिफ्जु हुमा व हुवल अलिय्युल अजिम  

🕋 आयतुल कुर्सी की दुआ (अरबी में)

اللَّهُ لَا إِلَٰهَ إِلَّا هُوَ الْحَيُّ الْقَيُّومُ  
لَا تَأْخُذُهُ سِنَةٌ وَلَا نَوْمٌ  
لَهُ مَا فِي السَّمَاوَاتِ وَمَا فِي الْأَرْضِ  
مَنْ ذَا الَّذِي يَشْفَعُ عِنْدَهُ إِلَّا بِإِذْنِهِ  
يَعْلَمُ مَا بَيْنَ أَيْدِيهِمْ وَمَا خَلْفَهُمْ  
وَلَا يُحِيطُونَ بِشَيْءٍ مِنْ عِلْمِهِ إِلَّا  
بِمَا شَاءَ وَسِعَ كُرْسِيُّهُ السَّمَاوَاتِ وَالْأَرْضَ  
وَلَا يَئُودُهُ حِفْظُهُمَا وَهُوَ الْعَلِيُّ الْعَظِيمُ  

🌍 आयतुल कुर्सी की दुआ (English Transliteration)

Allahu La-ilaha illahu wal Hayyul Quayyum  
La Taakhujuhu Si Natanw Walaa Naum  
Lahu Maa Fissamawati Wamma Fil Ard  
Man Zal Lajji Yashfau Indahu illa Bi eeznih  
Ya’Almoo Maa Baina Aydihim Wamaa Khal Fahoom  
Walaa Yuhi Toona Bishai’yeim Min ilmihi  
ila Bima Sha A’wasiya Kurssiyu Hussamawati Wal Ard  
Walaa Ya U’duhu Hifju Humma Wa Huwal Aliyyul Azim  

✨ आयतुल कुर्सी का तर्जुमा (हिंदी में)

जिसके सिवा कोई मा’बुद नहीं वोह आप जिन्दा और औरों को काइम रखने वाला
उसे न झपकी आए न नींद उसी का है जो कुछ आसमानों में है
और जो कुछ जमीन में वोह कौन है जो उस के यहां सिफ़ारिश करे बे उस के हुक्म के जानता है
जो कुछ उन के आगे है और जो कुछ उन के पीछे और वोह नहीं पाते
उस के इल्म में से मगर जितना वोह चाहे उस की कुर्सी में समाए हुए हैं
आसमान और जमिन और उसे भारी नहीं इन कि निगहबानी और वोही है बुलन्द बड़ाई वाला


🌟 आयतुल कुर्सी की फज़ीलत

आयतुल कुर्सी सिर्फ एक आयत नहीं बल्कि कुरान की सबसे अज़मत वाली आयत है। हदीस शरीफ़ में भी इसकी अहमियत बयान की गई है:

  • आयतुल कुर्सी को पढ़ने से घरों में शैतान नहीं रहते।
  • जो शख्स रात को सोते वक्त इसे पढ़ता है, अल्लाह तआला उसे पूरी रात हिफाज़त में रखता है।
  • सिर्फ वही नहीं, बल्कि उसके घर और आस-पास के घर भी महफूज़ रहते हैं।
  • हर नमाज़ के बाद आयतुल कुर्सी पढ़ने वाला जन्नत का हक़दार बनता है।
  • इसे पढ़ने वाले पर शैतान और बुरी ताकतों का असर नहीं होता।
  • कारोबार, घर और माल में बरकत के लिए इसे पढ़ना और लिखकर घर में लगाना बहुत फायदेमंद है।
  • सुबह और शाम इसे पढ़ना आग, चोरी और हादसों से बचाता है।
  • घर में सबसे ऊँचे मकाम पर आयतुल कुर्सी को नियत से टांग दिया जाए, तो वहां कभी फाका नहीं होता।

🕌 अंतिम बातें

अब तक आप समझ ही गए होंगे कि आयतुल कुर्सी कितनी रहमतों और बरकतों से भरी हुई आयत है। हमने इसे आपके लिए अरबी, हिंदी और इंग्लिश तीनों ज़बानों में लिखा था।

अगर पढ़ते वक्त कोई सवाल या कन्फ्यूज़न रह जाए तो आप कॉमेंट में पूछ सकते हैं। इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक भी ज़रूर शेयर करें ताकि सबको फायदा पहुंचे।

ऐ अल्लाह! अगर इस लिखावट में कोई लफ़्ज़ या हरफ की गलती रह गई हो तो अपने करम से माफ़ फरमा और हमें सही सही पढ़ने और अमल करने की तौफ़ीक़ अता फरमा।

My name is Firdoush, and I am the Editor and Writer at Alseza. I am a Sunni Muslim from Ranchi, India, with experience in teaching and writing about Islam since 2019. My work focuses on creating and sharing authentic Islamic duas and content aimed at pleasing Allah ﷻ and seeking His blessings.