Azan Ke Baad Ki Dua: यहां हम अज़ान के बाद की दुआ को जानेंगे जो हर मोमिन के लिए बहुत ही जरूरी है। जो लोग अपने अल्लाह और उसके रसूल के मुताबिक जिंदगी जीना चाहते हैं, उनके लिए यह दुआ महत्वपूर्ण है।
हम सभी रोज़ पांच बार अज़ान सुनते हैं लेकिन कई लोग अक्सर इसके बाद दुआ नहीं करते क्योंकि हमें इसकी जानकारी नहीं होती। लेकिन यह अच्छी बात है कि दुआ को जानने की कोशिश किए शुरुआत में कोई भी नहीं जानता लेकिन धीरे धीरे ही सब सीखते हैं।
आप इस लेख को पढ़ने के बाद इसे याद भी रख लें क्योंकि आपको इसे दिन में पांच बार पढ़ना है। इसलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें और याद कर लें हमेशा अज़ान के बाद इसे पढ़ने की आदत डालें।
Azan Ke Baad Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा सल्लि अला सय्यिदिना मुहम्मदिंव व आलेहि वसल्लिम। अल्लाहुम्म रब्ब हाजिहिद दअवतित ताम्मति वस्सलातिल काइमति आति सय्यिदिना मुहम्मदा निल वसि ल त वल फदि ल त वद द र जतर्रफी अ त वब अस्हु मकामम महमु दनिल् लजी व अत्तहू वरजक्ना शफा अ तहू यौमल क़ियामति इन्नका ला तुख्लिफुल मीआद।
Azan Ke Baad Ki Dua In English Transliteration

Allahumma Salli Ala Sayyideena Muhammadi’w W Aalehi Wasallim. Allahumma Rabba Haziheed Da’wateet Taammati Wassalatil Ka-emati Aatee Sayyideena Muhammada Nil Wasilata Wal Fadilata Wad Dar Jatrrafi Ataa wabaa Asahoo Makaamam Mahmu Danil Lazi W Attahu Warazakna Shafaa Atuhu Yaumal Kiyamati Innaka La Tukhliful Mi’Aaad.
Azan Ke Baad Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह इस दुआए ताम नमाज बरपा होने वाले के मालिक तू हमारे सरदार मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैही वस्सलम को वसीला और फज़ीलत और बलन्द दर्जा अता कर और उनको मकामे महमूद में खड़ा कर जिसका तूने वअदा किया है बेशक तू वादे के खिलाफ नहीं करता।
अज़ान से जुड़ी कुछ मसलें
- जो लोग अज़ान के समय बातों में व्यस्त रहते हैं उनके लिए माज़अल्लाह यह डर है कि उनका अंत बुरा हो सकता है अज़ान के वक़्त बात नहीं करना चाहिए।
- जब आप रास्ते पर चल रहे हों और अज़ान की आवाज़ सुनें तो थोड़ी देर के लिए खड़ा हो जाना चाहिए और उसका जवाब देना चाहिए।
- जब मुअज्जिन अश्हदु अन मुहम्मदुर रसुलुल्लाह कहे, तो सुनने वाले को दुरूद शरीफ़ पढ़ना चाहिए साथ ही अपने अंगूठों को चूमकर उन्हें आंखों से लगाएं।
- अज़ान के समय आपको उस समय के लिए सलाम और जवाब देने जैसी सभी गतिविधियों को रोक देना चाहिए।
- यहां तक कि अगर आप कुरआन मजीद की तिलावत कर रहे हैं और अज़ान की आवाज़ सुनते हैं, तो आपको तिलावत रोक देनी चाहिए।
- खुत्बे की अज़ान का जवाब ज़बान से देना आम लोगों के लिए सही नहीं है।
आख़िरी शब्द
हमें इसे लिखने का उद्देश्य अज़ान के बाद की दुआ को सरलता से समझाना था, ताकि सभी मुसलमान इसे आसानी से पढ़ सकें।
हमने इसे हिंदी के साथ-साथ इंग्लिश ट्रांसलिटरेशन में भी प्रस्तुत किया ताकि जो लोग हिंदी नहीं जानते, वे भी इस दुआ का फायदा उठा सकें।
हमारी कोशिश है कि हम इस्लाम के हर पहलू को स्पष्ट करें, ताकि सभी लोग अपने रब का शुक्रिया अदा कर सकें और सच्चा राह पर चल सकें।
यदि आपको इस लेख से कुछ सीखने को मिला है, तो कृपया इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ साझा करें।
1 thought on “Azan Ke Baad Ki Dua: अज़ान के बाद की दुआ हिंदी और इंग्लिश में”
Comments are closed.