Barish Ke Waqt Ki Dua: हमारे आसपास जब कभी काफी ड्राई पड़ने लगती है तो हम सब चाहते हैं कि काश अभी बारिश हो इसके साथ साथ अल्लाह तबारक व तआला से दुआ भी करते हैं।
लेकिन हमें सिर्फ़ यहीं तक नहीं बल्कि बारिश के वक्त भी दुआ करके बारिश को कामयाब होने की दुआ करनी चाहिए जिसका जिक्र आज आप इस छोटे से पैग़ाम में।
हमने यहां पर बारिश की दुआ को बताया है जिसे आप सब जान जाएं और पढ़ कर समझ जाएं कि बारिश के वक्त इस दुआ को पढ़ा जाता है इसीलिए आप यहां पर इस दुआ को ध्यान से पढ़ें।
Barish Ke Waqt Ki Dua
बारिश के वक्त की दुआ को यहां पर हिंदी के अलावा भी यानि इंग्लिश और अरबी के साफ़ और सुंदर शब्दों में लिखा गया है जिसे आप अपने अनुसार सही भाषा में पढ़ सकें।
इसके बाद आपको कहीं पर भी फ्यूचर में दोबारा बारिश के वक्त की दुआ नहीं खोजनी पड़ेगी साथ ही बारिश के वक्त आसानी से दुआ पढ़ना सीख जाएंगे।
Barish Ke Waqt Ki Dua In Hindi
“अल्लाहुम्मा सय्यिबन नाफिअन”
Barish Ke Waqt Ki Dua In Arabic
“اللَّهُمَّ صَيِّبَاً نَافِعَاً”
Barish Ke Waqt Ki Dua In English
“Allahumma Sayyiban Nafi’an”
Barish Ke Waqt Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह इसे नफा देने वाले बारिश बना
हम सब जानते हैं की बारिश अल्लाह की तरफ़ से एक बहुत ही सुन्दर और अज़ीम नेअमत है जो जमीन पर बरसती है आपको भी मालूम होगा की बारिश का जिक्र कुरान ए पाक के कई आयतों में किया गया है।
अगर आप कुरान ए पाक के सूरह अर-रूम और सूरह नूर पढ़ेंगे तो आपको यह भी मालूम हो जाएगा की यह जमीन पर कैसे उतरती है इन दो सूरतों के कुछ आयतें बयां करती है की बारिश कब और कैसे होती है
اللَّهُ الَّذِي يُرْسِلُ الرِّيَاحَ فَتُثِيرُ سَحَابًا فَيَبْسُطُهُ فِي السَّمَاءِ كَيْفَ يَشَاءُ وَيَجْعَلُهُ كِسَفًا فَتَرَى الْوَدْقَ يَخْرُجُ مِنْ خِلَالِهِ ۖ فَإِذَا أَصَابَ بِهِ مَنْ يَشَاءُ مِنْ عِبَادِهِ إِذَا هُمْ يَسْتَبْشِرُونَ
अल्लाह ही है जो वायुओं को भेजता है, फिर वह बादल उठाती हैं, फिर वह उसे फैलाता है आकाश में, जैसे चाहता है और उसे घंघोर बना देता है। तो तुम देखते हो बूंदों को निकलते उसके बीच से, फिर जब उसे पहुंचाता है जिसे चाहता है कि बेटा है तो सहसा वे बहुत खुश हो जाते हैं।
Surah Ar-Rum 30:48
أَلَمْ تَرَ أَنَّ اللَّهَ يُزْجِي سَحَابًا ثُمَّ يُؤَلِّفُ بَيْنَهُ ثُمَّ يَجْعَلُهُ رُكَامًا فَتَرَى الْوَدْقَ يَخْرُجُ مِنْ خِلَالِهِ وَيُنَزِّلُ مِنَ السَّمَاءِ مِنْ جِبَالٍ فِيهَا مِنْ بَرَدٍ فَيُصِيبُ بِهِ مَنْ يَشَاءُ وَيَصْرِفُهُ عَنْ مَنْ يَشَاءُ ۖ يَكَادُ سَنَا بَرْقِهِ يَذْهَبُ بِالْأَبْصَارِ
क्या आपने नहीं देखा कि अल्लाह बादलों को चलाता है फिर उन्हें परस्पर मिला देता है, फिर उन्हें घंघोर मेघ बना देता है, फिर आप देखते हैं बूंद को, उसके मध्य से निकलती हुई और वही पर्वतों जैसे बादल से ओले बरसाता है, फिर जिसपर चाहे, आपदा उतारता है और जिससे चाहे, फेर देता है। उसकी बिजली की चमक संभव है कि आंखों को उचक ले।
Surah An-Nur 24:43
आख़िरी शब्द
हमने यहां पर बारिश के वक्त की दुआ को बहुत ही साफ़ और आसान लफ्जों में हिंदी के साथ साथ इंग्लिश और अरबी में भी लिखा था ताकि आप अपने अनुसार सही भाषा में पढ़ कर समझ सकें।
इसके साथ साथ और भी बातों को साफ और आसान लफ्जों में हिंदी में ही लिखा था जिसे आप पढ़ कर आसानी से समझ गए होंगे अगर अभी भी कोई डाउट हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं।
1 thought on “Barish Ke Waqt Ki Dua In Hindi, English And Arabic With Tarjuma”
Comments are closed.