Bechaini Ki Dua: हम सबकी ज़िंदगी में कभी ऐसे भी पल आते हैं जब दिल बेचैन हो जाता है दिमाग उलझ जाता है और अंदर से अजीब सी घबराहट महसूस होती है। कभी ये किसी मुश्किल हालात की वजह से होता है, कभी बेवजह भी।
ऐसे में हम सब को सबसे पहले अल्लाह को याद करना चाहिए एक वही है जो हमारे दिल को सुकून देता है इसीलिए आज हम यहां पर बेचैनी दूर करने की दुआ लेकर आए हैं जो बहुत ही असरदार दुआ है।
Bechaini Ki Dua In Hindi
ला इलाह इल्ला अन्त सुब्हान-क इनी कुन्तु – मिनज् जालिमीन

Bechaini Ki Dua In Arabic
لاَ إِلَهَ إِلاَّ أَنْتَ سُبْحَانَكَ إِنِّي كُنْتُ مِنَ الظّالِمِينَ
Bechaini Ki Dua In English
La ilaha illa anta subhanaka innee kuntu minaz-zalimeen.
इस दुआ का मतलब (Tarjuma)
“तेरे सिवा कोई भी इबादत के लायक नहीं, तू पाक है। बेशक मैं ही जालिमों में से था।”
इस दुआ के फायदे
- ये दुआ पढ़ने से दिल की घबराहट कम होती है और मन शांत होता है।
- जब भी कोई फिक्र सताता है तो इसे पढ़ने से मन हल्का महसूस होता है।
- मुश्किल वक्त में अल्लाह पर यकीन और भरोसा बढ़ता है।
- लगातार दुआ पढ़ने से पॉज़िटिव एनर्जी आती है।
- अल्लाह दुआ के जरिए इंसान के लिए बेहतरीन रास्ता बना देता है।
दुआ कब पढ़ी जा सकती है?
- नमाज़ के बाद
- सोने से पहले
- सफर में बेचैनी होने पर
- किसी मुसीबत या डर के वक्त
- रात में उठकर तन्हाई में
बेचैनी कम करने के इस्लामिक टिप्स
दुआ के साथ-साथ कुछ और चीजें भी मदद कर सकती हैं:
- कुरआन की तिलावत करना या सुनना
- नमाज़ की पाबंदी करना
- “अस्तग़फ़िरुल्लाह” ज्यादा पढ़ना
- अच्छे लोगों की संगत में रहना
- बेकार की सोच से खुद को बचाना
अंतिम शब्द
बेचैनी और घबराहट जिंदगी का हिस्सा हैं, लेकिन इनसे घबराने की जरूरत नहीं। अल्लाह ने हर मुश्किल का हल दिया है, और Bechaini Ki Dua उसी का एक बेहतरीन तोहफ़ा है।
जब भी दिल बेचैन हो, इस दुआ को यकीन के साथ पढ़ें, और अल्लाह रहीम व करीम पर भरोसा रखें, और देखिए कैसे आपका दिल और दिमाग दोनों सुकून महसूस करेंगे।