Bimar Ki Ayadat Ki Dua: इस दुनियां के सभी इंसान को चाहिए कि वो अपने से मर्ज में पड़े शख्स को देखे ताकि उसे अच्छा प्रतीत हो और मिल कर खूब अच्छी अच्छी बातें करके उसके हक में दुआ करे जिसे वो और खुश हो जाए।
लेकिन हम सब नहीं जानते न कि मर्ज में मुब्तला शख्स को देख कर कौन सी दुआ पढ़ी जाए जो उसे उस मर्ज से निकलने में मददगार साबित हो इसीलिए हमने यहां पर बीमार की अयादत की दुआ बताया है।
इसी दुआ जो आप नीचे की जानिब पढ़ेंगे इसे ही पढ़ा जाता है एक बीमार शख्स को देख कर आप इस दुआ को सही सही पढ़ कर तर्जुमा के साथ समझ लें और जेहन में बसा लें।
Bimar Ki Ayadat Ki Dua
न जाने कौन कौन से और कहां के लोग इस दुआ के तलबगार हैं चूंकि मैं सब को पर्सनली हेल्प नहीं कर सकता इसीलिए हर जगह के लोगों को पढ़ने में आसानी हो इसके लिए इस दुआ को हिंदी भाषा के साफ साफ शब्दों में लिखने के साथ साथ इंग्लिश और अरबी में लिखा है।

Bimar Ki Ayadat Ki Dua In Hindi
ला बअ-स तहुरुन इनशाल्लाह
Bimar Ki Ayadat Ki Dua In Arabic
لَا بَأْسَ طَهُورٌ إِنْ شَآءَ اللّٰہُ
Bimar Ki Ayadat Ki Dua In English
La ba-sa tahoorun inshallah
Bimar Ki Ayadat Ki Dua Ka Tarjuma
कोई हर्ज नहीं, इंशाअल्लाह ये बीमारी तुमको गुनाहों से पाक करने वाली है
मेरी आख़िरी शब्द
जब आप किसी भी बीमार शख्स से रूबरू हो तो आप उन्हें दुआ के साथ साथ और भी अच्छी बातें बयां करें ताकि उन्हें कुछ पॉजिटिव वाइब मिल सके देखिए कितना भी मजबूत इंसान हो वो मर्ज में हो कर खुद को टूटा हुआ समझता है।
जबकि हम सब को समझना चाहिए कि मुसीबत कुछ पल के लिए सभी को घेरती है ये दुनियां में कोई नहीं बच सकता इस बात को स्वीकार कीजिए जीवन के सभी बाधाओं और विडंबनाओं को अपनाना होगा और इस जिन्दगी को ख़ुशी के साथ बसर करें। शुक्रिया।