Dard Ki Dua । बदन के दर्द की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में

Dard Ki Dua: हमारे बदन में कभी कभी कुछ ऐसे दर्द होते हैं जो न कि सिर्फ दर्द होते हैं बल्कि एक पीड़ा होते हैं जो हमसे सुकून, चैन यहां तक की रातों की नींद भी छीन लेते हैं।

ऐसे में हम काफी दवाएं लेते हैं जो बेअसर होती है और समय के साथ साथ ये दर्द हमारी जिंदगी के बड़े मर्ज में तब्दील हो जाते हैं ऐसे में हम कुरानी नुस्खे तलाशते हैं जिसे राहत मिले।

इसीलिए आज हमने यहां पर दर्द की दुआ को बताया है क्योंकि बहुत सारे लोग इसकी सर्च करते हैं सो मैं सबको पर्सनली हेल्प नहीं कर सकता इसीलिए यहां पर लिखा।

Dard Ki Dua

इस दुआ को गूगल पर दुनियां के तमाम देशों से काफी सर्च की जाती है और सब लोग इसे अलग अलग जबान में खोजते हैं यहां भी मैं सब भाषा में नहीं लिख सकता था।

इसीलिए हमने यहां पर दर्द की दुआ को दुनियां के सबसे मशहूर भाषा यानी इंग्लिश, अरबी और हिंदी में लिखा क्योंकि इन भाषाओं का मेजर ऑडियंस इस दुनियां में हैं।

Dard Ki Dua In Hindi

Dard Ki Dua In Hindi
बिस्मिल्लाह अउजु बिल्लाहि व क़ुदरतीही मीन शर्री मा अजिदु वा उहाजिरू

Dard Ki Dua In English

Dard Ki Dua In English
Bismillah Aujoobillahi Wa Qudrateehi Min Sharri Maa Ajidoo Wa Uhaajiru

Dard Ki Dua In Arabic

بِاسْمِ اللَّهِ أَعُوذُ بِاللَّهِ وَقُدْرَتِهِ مِنْ شَرِّ مَا أَجِدُ وَأُحَاذِرُ‏

Dard Ki Dua Ka Tarjuma

मैं अल्लाह की जात और कुदरत से हर उस चीज़ से पनाह मांगता हूं जिसे मैं महसूस करता हूं और जिस से मैं खौफ करता हूं।

इस दुआ को कैसे पढ़ें?

आपका जहां पर भी यानि शरीर के जिस हिस्से में भी दर्द हो रही हो वहां पर अपना हांथ रखें और फिर 3 मरतबा बिस्मिल्लाह पढ़ें इसके बाद 7 मरतबा दर्द की दुआ यानी बिस्मिल्लाह अउजु बिल्लाहि व क़ुदरतीही मीन शर्री मा अजिदु वा उहाजिरू पढ़ें।

आपका बदन में दर्द जब भी उत्पन्न हो उसी समय इस दुआ को अल्लाह तबारक व तआला पर यकीन रखते हुए दिल से एक मरतबा पढ़ें आपका दर्द कुछ ही देर में ठीक हो जाएगा इंशाअल्लाह!

आपको भी यह मालुम ही होगा कि इसी दर्द की दुआ को पढ़ने के लिए हम सब के प्यारे नबी हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने बताई है।

सारांश

आपने यहां पर दर्द की दुआ को पढ़ा और समझा और यकीन यह भी है कि इसे आप पढ़ने और समझने के साथ साथ याद भी कर लिया होगा अगर नहीं किया है तो कर लीजिए।

यह छोटी दुआ है लेकिन बहुत ही पॉवरफुल है ताकि जब भी आप दर्द से गुजरे तो आप आसानी से इस दुआ को पढ़ कर दर्द से निजात पा सकें और सुकून हासिल हो जाए।

My name is Firdoush, and I am the Editor and Writer at Alseza. I am a Sunni Muslim from Ranchi, India, with experience in teaching and writing about Islam since 2019. My work focuses on creating and sharing authentic Islamic duas and content aimed at pleasing Allah ﷻ and seeking His blessings.

2 thoughts on “Dard Ki Dua । बदन के दर्द की दुआ हिंदी, इंग्लिश और अरबी में”

Comments are closed.