Dawat Khane Ki Dua: हमें कभी अपने दोस्तों, पड़ोसियों या फिर रिश्तेदार के यहां से खाना खाने की दावत आती है और हमें ऐसे दावत को एक्सेप्ट करना चाहिए इसे हमारी और उनकी रहमत हासिल होती है।
अगर ऐसे में हम दावत खाने की दुआ पढ़ते हैं तो यही फजीलत बढ़ जाती है जो बहुत ही अच्छी बात है तो क्यूं न हम किसी के यहां दावत खाने के बाद इस दुआ को पढ़ें।
इसीलिए आज हमने यहां पर इस दुआ को बताया देखा कि बहुत सारे लोग इसे ढूंढ़ रहे हैं लेकिन लोगों को मिल नहीं रहा है तो क्यों न उनके लिए दुआ को बताई जाए जिसे उन्हें मालूम हो जाए।
Dawat Khane Ki Dua

दावत खाने की दुआ को लोग अलग अलग भाषा में सर्च कर रहे हैं इसीलिए हमने यहां पर इस दुआ को न कि सिर्फ हिंदी में बल्कि इंग्लिश और अरबी में भी लिखा है।
हमने देखा की ऐसा कॉम्बिनेशन यानी हिंदी इंग्लिश और अरबी में नहीं है इस दुआ का इसीलिए हमने तीनों भाषाओं में प्रस्तुत किया ताकि आप सब अपने पसंदिदा भाषा में पढ़ कर समझ सकें।
Dawat Khane Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा अ त इम मन अ त अमनी वसकी मन सकानी
Dawat Khane Ki Dua In English
Allahumma A’ta eim Man A’ta Amni Waski Man Sakaani
Dawat Khane Ki Dua In Arabic
اَللّٰهُمَّ أَطْعِمْ مَنْ أَطْعَمَنِي وَاسْقِ مَنْ سَقَانِي
दावत खाने की दुआ का तर्जुमा
ऐ अल्लाह जिसने मुझे खिलाया तू उसे खिला और जिसने मुझे पिलाया तू उसे पिला
अंतिम शब्द
यहां तक तो आपने दावत खाने की दुआ को अच्छे से पढ़ लिया होगा और उसकी महत्वता को भी समझ लिया होगा इस दुआ को दावत खाने के बाद पढ़कर आप इसके फायदों और बरकतों को हासिल कर सकते हैं।
हमने यहां पर दुआ के साथ-साथ इसकी तर्जुमा भी साझा की थी जिन्हें हमने सरल और स्पष्ट शब्दों में प्रस्तुत किया है ताकि आप आसानी से पढ़ कर समझ सकें।
अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न या किसी प्रकार की शंका है तो कृपया बेझिझक हमसे पूछ सकते हैं आपकी सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं आपकी सवालों का उत्तर देने में हमें खुशी होगी।