Dusre Ashre Ki Dua । माह ए रमज़ान की दूसरे अशरे की दुआ पढ़ें (Ramadan 2026)

Dusre Ashre Ki Dua: आज हम यहां आपको एक अत्यंत मग़फिरत और बरकत भरी दुआ के बारे में बताएंगे! जी हां हम यहां पर दूसरे अशरे की दुआ को पढ़ेंगे इस दुआ को रमज़ान के महीने में बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है।

इसे रमज़ान के दूसरे अशरे यानी ग्यारहवें दिन से लेकर बीसवें दिन तक हर रोज़ कम से कम दो बार जरूर पढ़ें इस का महत्व इस बात में है कि यह आध्यात्मिक रूप से व्यक्ति को मजबूत बनाती है।

आप भी जानते ही होंगे कि रमज़ान का महीना खुद ही खास होता है क्योंकि इसमें सभी मुसलमान अपने इबादत और दुआओं के जरिए अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं और अल्लाह के करीब जाने की कोशिश करते हैं।

Dusre Ashre Ki Dua

इसी वजह से हमने इस दुआ को आसान और स्पष्ट शब्दों में लिखा है जिसे हर कोई आसानी से पढ़ सके और अपने दिल में बसा सके। इस दुआ को नियमित रूप से पढ़ने से न केवल आपकी आस्था में वृद्धि होगी, बल्कि आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव भी महसूस करेंगे।

Dusre Ashre Ki Dua In Hindi

यदि आप इस दुआ को अपने जिंदगी में हर दिन पढ़ने की आदत डालते हैं तो यकीनन आपको अल्लाह की रहमत का एहसास होगा इसीलिए आइए, हम सब मिलकर इस दुआ को अपने जीवन में शामिल करें और अल्लाह से अपनी जरूरतों और हाजतों की दुआ करें।

Dusre Ashre Ki Dua In Hindi

“अस्तग़्फिरुल्लाह रब्बी मिन कुल्लि ज़म्बिन वा अतूबु इलैहि”.

Dusre Ashre Ki Dua In English

“Astagfirullah Rabbi Min Qulli Zambeen Wa Atuboo ilaih”.

Dusre Ashre Ki Dua In Arabic

اَسْتَغْفِرُ اللہَ رَبِّی مِنْ کُلِّ زَنْبٍ وَّ اَتُوْبُ اِلَیْہِ.

Dusre Ashre Ki Dua Ka Tarjuma

मैं अपने सभी गुनाहों के लिए अपने रब, अल्लाह पाक से माफ़ी मांगता हूँ और उसकी ओर मुड़ता हूँ

अंतिम बात

यहां पढ़ने तक तो आप भी रमज़ान के महीने के दूसरे अशरे की दुआ को पढ़कर उसकी अहमियत को समझ चुके होंगे। यह दुआ हम सब के लिए कई तरीके से फायदेमंद है इसे पढ़ने से हमारी और आपकी गुनाहों की माफ़ी होने के साथ अल्लाह अज़्जवजल का फैज हासिल होगा।

हम सभी को इस दुआ को दूसरे अशरे के हर दिन पढ़ना चाहिए हमने इस दुआ को तीन पॉपुलर भाषाओं में बताया था ताकि हर क्षेत्र के लोग इसे अपनी पसंदीदा भाषा में आसानी से पढ़ सकें और समझ सकें।

My name is Firdoush, and I am the Editor and Writer at Alseza. I am a Sunni Muslim from Ranchi, India, with experience in teaching and writing about Islam since 2019. My work focuses on creating and sharing authentic Islamic duas and content aimed at pleasing Allah ﷻ and seeking His blessings.

1 thought on “Dusre Ashre Ki Dua । माह ए रमज़ान की दूसरे अशरे की दुआ पढ़ें (Ramadan 2026)”

Comments are closed.