Ghusl Ki Dua । ग़ुस्ल की दुआ जानिए (Accurate Information)

Ghusl Ki Dua: क्या आपको मालुम नहीं है कि गुस्ल की दुआ नहीं होती अगर अभी तक पता नहीं था तो कोई बात नहीं अब तो आप जान गए न कि गुस्ल की दुआ नहीं होती।

तो फिर क्या रीजन है कि लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं इसका सबसे बड़ा कारण है कि लोगों को अवेयरनेस की सख्त कमी है इसीलिए हमने इसपर एक आर्टिकल लिखा।

ताकि लोगों के बीच अवेयरनेस फैल सके और लोग भ्रम को छोड़ कर हक़ीक़त पर गौर करें तो आप जान गए कि दुआ नहीं होती अगर आप गुस्से से रिलेटेड जानकारी चाहते हैं तो ही इस आर्टिकल को पढ़ें।

Ghusl Ki Dua

यह तो आपको मालुम हो गया उपर में ही की ग़ुस्ल की दुआ नहीं होती है आपके लिए बेहतर यही होगा की बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़ कर सही नियत के साथ ग़ुस्ल करना शुरू करें।

अगर आप यह चाहें तो ग़ुस्ल के लिए नियत भी कर सकते हैं जिसमें आप दिल में इंटेंट करेंगे वही काफी है लफ्ज़ से कहना चाहे तो इस तरह से कहें मैं नियत करता मैं पाक होने की अपने रब की रजा और खुद का सवाब के लिए यही बेहतर है।

अब आगे की जानिब गुस्ल से संबंधित महत्वपूर्ण और अच्छी जानकारी जानते हैं कि क्या होता है गुस्ल और कैसे करते हैं पाक होने के लिए गुस्ल इन सभी बातों को डिटेल्स में जानते हैं।

ग़ुस्ल का अर्थ क्या है?

ग़ुस्ल का अर्थ है शुद्धता या स्नान इसे नए भाषा में भी इसी तरह समझा जा सकता है। लेकिन इसे एक निश्चित तरीके से पूरा करना आवश्यक होता है जिसमें ग़ुस्ल के फर्ज़ की अहमियत ज्यादा होती है। यदि ये सभी शर्तें पूरी नहीं की जाएंगी तो आपका ग़ुस्ल नहीं होगा।

Ghusl Ka Tarika

Step 1: फर्स्ट ऑफ ऑल बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़ कर नियत करें।

Step 2: अब दोनों हाथों को एक दुसरे हांथ की मदद से गट्टों तक धोना है।

Step 3: आगे अपने शर्मगाह यानी नाफ के निचले हिस्सों को सही से धोना होगा।

Step 4: अगर शरीर पर कहीं भी गंदगी लगी हो, तो उसे अच्छे से धो लेना है।

Step 5: फिर नाक में पानी डालकर साफ करें या फिर वजू कर लें यह बेहतर रहता है।

Step 6: फिर इसके बाद अपने हाथों से पूरे शरीर पर पानी अच्छे से लगाएं और मलें।

Step 7: फिर अपने दाहिने कंधे पर पानी डालें, कम से कम तीन बार पानी डालना चाहिए।

Step 8: उसके बाद बाएँ कंधे पर पानी डालें और दोनों कंधों के चारों ओर अच्छे से मलें।

Step 9: अब पूरे शरीर पर पानी डालें ताकि सभी अंग अच्छी तरह से भीग जाएं।

Step 10: फिर उसी पानी से अपने हाथों को पूरे शरीर पर लगाकर अच्छे से मलें।

आख़िरी लफ्ज़

आपने इस लेख में बहुत महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की और एक भ्रम को भी दूर किया जिसमें आपने यह समझा कि ग़ुस्ल की कोई दुआ नहीं होती। इसके बाद आपने ग़ुस्ल से संबंधित कई जानकारिया भी प्राप्त की। यकीनन, यह सभी बातें समझ आई होगी और अब आप गलतफहमी से बाहर आ चुके होंगे ।

अभी भी आपके मन में ग़ुस्ल की दुआ या उसके तरीके से संबंधित कोई प्रश्न है, या किसी अन्य विषय पर कोई डाउट है तो कृपया हमसे कमेंट करके अवश्य पूछें। हम आपके सभी सवालों का उत्तर देने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आपको यह बात पसंद आया है और इससे आपको कुछ नया सीखने को मिला है।