Gussa Khatam Karne Ki Dua: अगर आप भी गुस्से जैसे हार्म पहुंचाने वाली चीज से परेशान हैं और खुद पर काबू पाने में असमर्थ हैं तो आपको गुस्सा खत्म करने की दुआ मालूम होना बेहद जरूरी है।
अगर आप गुस्से में इस दुआ को पढ़ते हैं तो आप गुस्से से जल्द ही खुद को अलग पाएंगे जिसे आपको मानसिक सुकून और शारीरिक पीड़ा से राहत मिलती हुई नजर आएगी।
इसीलिए आज यहां पर गुस्सा खत्म करने की दुआ को पढ़ कर समझ लें जिसे ऐन वक्त पर जबानी भी पढ़ सकें इसके साथ साथ हमने कारगर वजीफा भी बताया है।
Gussa Khatam Karne Ki Dua
आप अपने मुताबिक सही और आसान यानि समझने योग्य भाषा में पढ़ें सकें इसीलिए हमने यहां पर गुस्सा खत्म करने की दुआ को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश और अरबी में भी लिखा है।
इसे फायदा यह होगा कि आप अपने पसंदिदा भाषा में इसे सही से पढ़ कर याद रख लेंगे और फ्यूचर में दोबारा कहीं पर भी गुस्सा खत्म करने की दुआ देखने की आवश्यकता नहीं होगी।
Gussa Khatam Karne Ki Dua In Arabic
أَعُوذُ بِاللَّهِ مِنَ الشَّيْطَانِ الرَّجِيمِ
Gussa Khatam Karne Ki Dua In English
Aujoobillah Minash Shaitanirrazim
Gussa Khatam Karne Ki Dua In Hindi
अउजुबिल्लाह मिनश शैतानिर्रजिम
Gussa Khatam Karne Ki Dua Ka Tarjuma
मैं शैतान मरदूद से अल्लाह की पनाह चाहता हूं
गुस्सा खत्म करने का वजीफा
इस दुआ को अउजुबिल्लाह मिनश शैतानिर्रजिम ज्यादा से ज्यादा पढ़े।
जब भी गुस्से में हो तो किसी के करीब जाने से खुद को रोकें।
अगर गुस्सा आ जाए तब आराम से बैठ कर पानी पीने की कोशिश करें।
और हां सोचिए कहीं आपको ये गुस्सा भारी नुकसान तो नहीं करेगा।
क्योंकि कई बार गुस्सा हमारे लिए ही नुकसानदायक साबित होता है।
जब किसी पर गुस्सा आए, तो बेहतर है कि आप थोड़ी दूरी बना लें उनसे।
अगर आपका मन स्थिर हो जाए तो आप दुरूद पाक पढ़ सकते हैं।
एक बात याद रखें गुस्सा आना एक सामान्य भावना है।
लेकिन अगर यह बहुत बढ़ जाए, तो यह आपकी सेहत को भी प्रभावित कर सकता है।
क्योंकि गुस्सा से दिल के दौरे और ब्रेन हेमरेज जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है।
अगर यह आपको सामान्य न लगे तो दुआ के साथ-साथ दवा पर भी ध्यान देना जरूरी है।
इस संसार का हर शख्स गुस्सा करता है यदि आप हमारी बातों को नहीं समझते या उन पर ध्यान नहीं देते तो स्वाभाविक है कि हम भी गुस्सा हो जाएंगे।
लेकिन गुस्से में जो एकतरफा यानि खुद की अच्छाई की दृष्टिकोण सामने आता है वही सही नहीं होता है। इसलिए जरा सोचें और सही निर्णय लें इससे आपकी फ्यूचर और जिंदगी आसान होगी।
आख़िरी लफ्ज़
तो साथियों कैसा लगा आज का ये गुस्सा खत्म करने की दुआ और कारगर वजीफा हमें पूरा विश्वाश है कि यह आपको जरूर सही और लाभदायक प्रतीत हुआ होगा।
हमने यहां पर सभी बातों को काफी सुध शब्दों में लिखा था जिसे हर आशिक़ ए रसूल पढ़ कर आसानी से समझ जाएं अगर कुछ परेशानी हुई हो तो आप हमसे पूछ सकते हैं।