Jahannam Se Bachne Ki Dua: हम सब चाहते हैं कि इस रंग बिरंगी संसार से रूखसत होने के बाद जहन्नम ना जाएं क्योंकि वहां पर सिर्फ और सिर्फ आग ही है इस दर्दनाक पीढ़ा को हम कैसे सह पाएंगे।
दुनियां में जब तक रहें कोशिश यही रहती है कि कुछ भी वैसा काम ना करें जिसे जहन्नम के अजाब झेलना पड़े इसके साथ साथ हम सब को दुआ भी ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहिए।
इसीलिए हमने यहां पर इस दुआ को बताया जिसे हर कोई सर्च करके पढ़ सके आप यहां पर जहन्नम से बचने की दुआ पढ़ें और समझ कर याद रख लें ताकि हर रोज पढ़ने में आसानी हो।
Jahannam Se Bachne Ki Dua
आप से गुजारिश है कि जहन्नम से बचने की दुआ को ध्यान से और सही सही पढ़े हमने इसे यहां पर हिंदी के अलावा अरबी और इंग्लिश में भी लिखा है जिसे आसानी से समझ जाएं आप।
और आप कोशिश करें कि इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़ें क्योंकि यहां पर दुआ के साथ साथ तर्जुमा और अच्छी अच्छी बातें भी लिखा है जो आपको शायद पसंद आए।
Jahannam Se Bachne Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा अजीरनी मिनन्नार
Jahannam Se Bachne Ki Dua In English
Allahumma Azeerni Minannar
Jahannam Se Bachne Ki Dua In Arabic
اللَّهُمَّ أَجِرْنِي مِنَ النَّارِ
Jahannam Se Bachne Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह मुझे जहन्नम से महफूज़ रख
आख़िरी शब्द
अब तक तो आप भी आसानी से पढ़ कर समझने के साथ साथ जेहन में भी उतार लिए होंगे और इसे अपने जिंदगी में हर रोज सुबह शाम पढ़ कर संसार के बाद जहन्नम से ख़ुद को बचाएंगे।
इसके साथ साथ आप ज्यादा से ज्यादा अच्छे कर्मों पर ध्यान दें कोशिश करें बुरी बातों और लोगों का दिल दुखाने से कोशो दूर रहने की और ख़ुदा और उसके रसूल के मुताबिक जिंदगी बसर करें।
अगर जाने अंजाने में कुछ ग़लती हो भी जाए तो आप खुदा से फौरन तौबा कर लें वो करीम है बख्श देगा और इंशाअल्लाह तआला हम सब को वो जहन्नम से बचाएगा।
2 thoughts on “Jahannam Se Bachne Ki Dua In Hindi, English And Arabic With Tarjuma”
Comments are closed.