Karobar Me Barkat Ki Dua: इस दुआ को पढ़ने से मिलती है व्यवसाय में मुनाफा

Karobar Me Barkat Ki Dua: हम सब कि पसंद अलग अलग होती है किसी को जॉब पसंद होता है तो किसी को बिज़नेस लेकिन किसी भी सेक्टर चाहे वो जॉब हो या बिज़नेस में सफल होना आसान नहीं होता है।

इसे बहुत लोग स्ट्रगल करते हैं जिसे उनकी जॉब या बिज़नेस अच्छे से चले इसके लिए कई तरीके अपनाते हैं लेकिन मज़हब ए इस्लाम में व्यवसाय में सफल होने के लिए दुआ दी गई है।

जी हां आज यहां पर आप इसी दुआ को जानेंगे हमने यहां पर कारोबार में बरकत की दुआ और बरकत का वजीफा बहुत साफ़ और आसान लफ्जों में बताया है।

Karobar Me Barkat Ki Dua

हर क्षेत्र के लोगों को अपनी अपनी पसंदिदा भाषा होती है इसीलिए हमने यहां पर कारोबार में बरकत की दुआ को न केवल हिंदी में बल्कि इंग्लिश और अरबी में भी लिखा है। जिसे आप सब अपने अपने पसंदिदा भाषा में पढ़ कर बरकत पा सकें।

Karobar Me Barkat Ki Dua In Hindi

लिल्लाहि माफिस् समावाति वल अर्द इन्नल्लाह हुवल गनिय्युल हमीद।

इस दुआ को हर दिन 141 एक सौ एकतालिश मर्तबा पढ़ें इंशाअल्लाह कारोबार में बरकत होगी।

व हुज्जी इलैकि बिजीज इन् नखलति तुसाकित अलैकि रूतबन जनिय्य फकुलि वसरबि वकर्रीइ अईना।

Karobar Me Barkat Ki Dua In English

Karobar Me Barkat Ki Dua In English

Lillahi Maafis Samaawaatee Wal Ard Innallahu Huwal Ganiyyul Hameed.

Wa Hujji Ilaikee Bizeez in-nakhlati Tusaakeet Alaikee Rutaban Janiyy Fakulee Wasrabi Wakarriee Aeena.

Karobar Me Barkat Ki Dua In Arabic

لِلّٰهِ مَا فِى السَّمٰوٰتِ وَ الْاَدْضِ اِنَّ اللّٰهَ هُو الْغَنِىُّ الْحَمِيدُ

وَ هُزِّ ىَ اِلَيكِ بِجِزءِ النّخلَتِه تُسٰقِطْ عَلَيْكِ دُطَبًا جَنِيًّا فَکُِلْى وَاشرَبِى وَ قَرِّىْ عَينًا

कारोबार में बरकत के लिए वजीफा

कारोबार में बरकत पाने के लिए आप नीचे लिखी बातों पर अमल करें:

हर दिन मगरिब की नमाज़ अदा करके सूरह वाकिया को सही सही अच्छी नियत से तिलावत करें।

आप इसे चाहें तो घर पर या जहां आप की कारोबार चल रहा हो वहां पर भी पढ़ सकते हैं।

इस पर भी अमल करें फजर की नमाज़ के बाद सूरज तुलुअ हो जानें पर काअबा शरीफ़ की जानिब रूख कर के 313 मरतबा बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़ें।

इसके साथ साथ हसबनुल्लाहा नेअमल व कील नेअमल मौला व नेअमल नसीर इसकी भी ज्यादा से ज्यादा पढ़ें ये भी तिज़ारत के लिए ज्यादा फायदेमंद है।

जहां पर आप कारोबार कर रहे हो वहां पर ماشاء اللہ لا قوۃ الا بالله سلام علی نوح فی العالمین माशाअल्लाह ला कुव्वतह इला बिल्लाह सलाम अलि नुह फी अल आलमीन उर्दू वाला लिख कर लगा दें।

अगर आप हर रोज़ पांचों वक्त की नमाज़ पढ़ते हैं तो नमाज़ के बाद 111 बार या लतीफू पढ़ कर दुआ करें इंशाअल्लाह जरूर बरकत होगी।

आख़िरी लफ्ज़

इस दुआ में हमने अपने कारोबार में बरकत के लिए दुआ का जिक्र किया था। हमने इसे हिंदी, इंग्लिश और अरबी में लिखा था।

ताकि आप अपनी पसंदीदा भाषा में इसे पढ़ सकें। अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो बेझिझक कॉमेंट करके पूछ सकते हैं।

अगर आपने ध्यान से इस लेख को मुकम्मल पढ़ा होगा तो जरूर आपने कारोबार में बरकत के लिए वजीफा भी पढ़ा होगा।

इन सभी बातों पर ध्यान दीजिएगा, इससे आपके कारोबार में अवश्य बरकत होगी और अल्लाह की रहमत आपके साथ रहेगी।

My name is Firdoush, and I am the Editor and Writer at Alseza. I am a Sunni Muslim from Ranchi, India, with experience in teaching and writing about Islam since 2019. My work focuses on creating and sharing authentic Islamic duas and content aimed at pleasing Allah ﷻ and seeking His blessings.

2 thoughts on “Karobar Me Barkat Ki Dua: इस दुआ को पढ़ने से मिलती है व्यवसाय में मुनाफा”

Comments are closed.