Marij Ki Shifa Ki Dua । मरीज़ की शिफा की दुआ, हिंदी इंग्लिश और अरबी में

Marij Ki Shifa Ki Dua: हम में से जब भी कोई किसी भी तरह का मर्ज में मुब्तला होते हैं तो हमारे अज़ीज़ो अकारीब हमसे मिलने हमारे दौलतखाने पर या जहां कहीं भी रहें आते हैं।

इसी तरह हम सब को किसी भी शख्स के पास जाना चाहिए और उनसे अच्छी बातें करके उनकी उम्मीद की किरण जगानी चाहिए इसके साथ साथ दुआ भी देनी चाहिए।

इसीलिए आज यहां पर हमने ही मरीज़ की शिफा की दुआ को बताया है जिसे सब को यह दुआ मालूम हो जाए और मरीज़ के पास जा कर उनकी शिफा के लिए दुआ कर सकें।

Marij Ki Shifa Ki Dua

आप सभी को इस दुआ का हर लफ्ज़ आसानी से पढ़ने योग्य हो इस बात पर गौर करते हुए हमने इस दुआ को यहां पर हिंदी के साथ साथ इंग्लिश और अरबी में भी बताया है।

अगर आप दिल से चाहेंगे तो आप इसे पढ़ने और समझने के साथ साथ याद भी कर लेंगे क्योंकि यह कुछ ही शब्दों में है जिसे याद रखना बहुत ही ईजी है।

Marij Ki Shifa Ki Dua In Hindi

Marij Ki Shifa Ki Dua In Hindi

“अस्सलुल्लाहल अज़ीम, रब्बल अर्शिल अज़ीम, ऐ याश्फिक”

Marij Ki Shifa Ki Dua In English

“Assalullah Al-Azeem Rabbal Arshil Azeem Ae Yashfik”

Marij Ki Shifa Ki Dua In Arabic

“أَسْأَلُ اللَّهَ الْعَظِيمَ رَبَّ الْعَرْشِ الْعَظِيمِ أَنْ يَشْفِيَكَ”

Marij Ki Shifa Ki Dua Ka Tarjuma

मैं अज़मत वाले अल्लाह जो अज़ीम अर्श का मालिक है उसे दुआ करता हूं की वो तुमको शिफा दे।

लास्ट वर्ड

हमने यहां पर मरीज़ की शिफा की दुआ को हिंदी भाषा साथ ही अरबी और इंग्लिश के साफ़ और आसान लफ्जों में बताया था जिसका मकसद है आप इसे पढ़कर समझ जाएं।

और याद रख कर मरीज़ शख्स के पास जा कर उनकी शिफा के लिए दुआ पढ़ें इसे न कि सिर्फ उनकी फ़ायदा होगी बल्कि आप भी सवाब के दौलत से मालामाल होंगे।

अगर दुआ पढ़ने या समझने में दिक्कत हो रही हो या त्रुटि लग रही हो तो बराए मेहरबानी आप अपने कंफ्यूजन या अधूरे इल्म को पूरा करने के लिए हमसे पूछ सकते हैं।