Nazar Ki Dua । नज़र की दुआ हिंदी इंग्लिश और अरबी में जानिए [Effective Dua]

Nazar Ki Dua: नज़र का लगना बरहक है छोटे बच्चे से लेकर बड़ों तथा अच्छे व्यापार में भी नज़र लग सकता है इस बात को कोई डिनाय नहीं कर सकता लेकिन इसका इंपैक्ट काफी नेगेटिव होता है।

हम इस से परेशान हो कर कई तरीका अपनाते हैं जिसे राहत मिले लेकिन नहीं मिलता फिर हम हदीस व सुन्नत की तरफ़ नजर करते हैं तो दिखता है कि हमारे प्रोफेट ने पहले ही इस बात का जिक्र करके इसका इलाज भी बता दिया है।

जो कि आप आज इस पोस्ट में जानने वाले हैं जी हां हम यहां पर आज नज़र की दुआ जानेंगे जो नजर बद का बेहतर दुआ है इसीलिए आप इस को ध्यान से पढ़ कर याद रख लें।

Nazar Ki Dua

आप यहां पर एक नहीं दो नहीं बल्कि नजर की दुआ को तीन मशहूर भाषाओं में आसानी से पढ़ेंगे इसके साथ इसका तर्जुमा भी जानेंगे जो हम सभी के लिए जरूरी है।

Nazar Ki Dua In Hindi

अउजुबि कलिमातिल्लाहित ताम्मति मिन सर्रि कुल्ली सयतानीन व हाम्मातिन. व मिन सर्रि कुल्ली ऐनिन लाम्माति.

Nazar Ki Dua In English

Aujoobi Kalimaatillahit Taammati Min Sarri Kulli Saytaanin Wa Hammateen. Wa Min Sarri Kulli Aenin Lammaati.
Nazar Ki Dua In Hindi and English
Nazar Ki Dua In Hindi and English

Nazar Ki Dua In Arabic

اَعُوْزُبِکَلِمَاتِ اللّٰهِ التَّامَّاتِ مِنْ شَرٌِ کُلِّ شَيْطٰانٍ وَّهَامَّتٍه. وَمِنْ سَرِّ کُلِّ عيْنٍ لّامَّتِه.

Nazar Ki Dua For Babies

Aujoobi Kalimaatillahit Taammati Min Sarri Kulli Saytaanin Wa Hammateen. Wa Min Sarri Kulli Aenin Lammaati.

Nazar Ki Dua Ka Tarjuma

मैं अल्लाह रब अल आलमीन के पूरे के पूरे कलिमात के साथ पनाह मांगता हूं बुरे चीज़, शैतान, और जहरीले बुरे चीज़ों से हर नुकसान पहुंचाने वाले चीजों से।

नज़र से बचने का वजीफा

बुरी नजर से बचने के लिए हमेशा इस वजीफा जो हदिस में आया है वो ये है कि माशाअल्लाह ला कुव्वता इला बिल्लाह इसे पढ़ें यह बुरी नज़र तोड़ने के लिए बहुत ही पावरफुल है।

नज़र की दुआ को आप बुरी नजर से बचने के लिए हमेशा हर रोज़ कम से कम एक से दो बार तो ज़रूर पढ़ें, ताकि किसी का भी बुरी नजर आपको कभी न लगे जिसे आप हमेशा सुकून व चैन में रहें।

एक कौल के मुताबिक बुरी नजर से बचने के लिए सूरह अलम नशरह की तिलावत करें इस को पढ़ने से अल्लाह तबारक व तआला अपने पढ़ने वाले बंदों को सुरक्षा देता है।

बुरी नजर का इलाज

एक हदीस में है कि हजरते सय्यिदुना हसन रजियल्लाहु तआला अन्हुं ने फ़रमाया कि जिस पर नज़र लगी हो उस पर इस आयत को पढ़कर दम कर दो।

यानी जब किसी मासूम बच्चे पर बुरी नजर का अंदेशा हो तो उस पर बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम पढ़कर तीन तीन बार सूरह नास और सूरह फ़लक पढ़ कर दुआ के साथ दम कर दी जाय।

एक और हदिस में यह है कि सूरह इखलास भी सूरह फलक और सूरह नास के साथ पढ़े यह भी एक कारगर और प्रभावी वजिफा है बुरी नज़र का ख़त्म करने के लिए।

जबकि एक कौल के मुताबिक है कि अगर नजर का पता चल जाए तो उस शख्स को वजू कराकर उसकी वजू की पानी से उसे गुस्ल करा दें जिसपे नजर लगी हो।

अगर फिर भी इसे भी आराम ना आए तो किसी आलिम से ताबिज बनवा कर बच्चे को गल्ले में डाल दें इंशाअल्लाह तआला जल्द ही निजात मिलेगी।

एक और बात पर ध्यान दें कि अगर आप कुरान पाक पढ़ना जानते हैं तो बेशक कुरान पाक की तिलावत करें क्योंकी आपको भी मालुम होगा कि कुरान पाक में हर मर्ज के लिए इलाज़ यानी शिफा है सुब्हान-अल्लाह।

अंतिम बात जानिए

देखिए नजर से उतना परेशानी नहीं आती जितना हमलोग सोच लेते हैं फिर भी मेरी दुआ है कि आप जहां भी दुनियां में रहे खुश रहे आबाद रहें चैन व सुकून के साथ जिंदगी बसर करें और हां अगर मेरा यह पोस्ट कोई बुरी नजर का व्यक्ति पढ़ रहा है तो।

मेरा आपसे निवेदन है कि आप किसी को इतना हद तक न गलत सोचे आप भी अपनी ज़िन्दगी में मस्त रहे क्या पता कब कहां और क्या आखिरी बार हो ये सब से कुछ मिलता नहीं है साथ ही इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें।

My name is Firdoush, and I am the Editor and Writer at Alseza. I am a Sunni Muslim from Ranchi, India, with experience in teaching and writing about Islam since 2019. My work focuses on creating and sharing authentic Islamic duas and content aimed at pleasing Allah ﷻ and seeking His blessings.

2 thoughts on “Nazar Ki Dua । नज़र की दुआ हिंदी इंग्लिश और अरबी में जानिए [Effective Dua]”

Comments are closed.