Qurbani Ki Dua: हम सभी आशिक़ ए रसूल का ख्वाहिश होता है कि राह ए खुदाबंदी में कुछ कुर्बान करें और जो लोग योग्य होते हैं वो हर साल जिलहिज्जा के 10 से लेकर 13 तारीख तक जानवर की कुर्बानी करते हैं।
लेकिन यह तो आपको भी पता ही होगा कि इसके लिए काफ़ी नियम और शर्तें हैं उनमें से एक शर्त यह भी है कि कुर्बानी करते हुए कुर्बानी की दुआ पढ़ना होगा।
हमने यहां इसी दुआ को लिख कर दिखाया है जिसे आप पढ़ें और पढ़कर कुर्बानी कर सकें तो आईए इसे पढ़िए और समझकर अमल में लाइए ताकि आपकी कुर्बानी कबूल हो।
Qurbani Ki Dua
हमको यह हमेशा जेहन में रहता है कि हमारे इस वेबसाइट पर गूगल के जरिए हमारे मुल्क की विभिन्न राज्यों के ऑडियंस आते हैं और अपने मनपसंद भाषा में पढ़ना चाहते हैं।
लेकिन सब लैंग्वेज में लिखना मेरे लिए पॉसिबल नहीं है फिर हमने डिसाइड किया कि इसे सबसे मशहूर भाषा में लिखें इसीलिए हिंदी इंग्लिश और अरबी में लिखा है जिसे आप पढ़ें और समझ जाएं।
Qurbani Ki Dua In Hindi

इन्नि वज्जहतु वजहीय लिल्लज़ी फ त रस्समावाति वल अरद मिल्ल त इब्राहिम हनीफवं व मा अना मिनल मुशरीक़ीन. इन्न सलाती व नुसुकि व महयाय व ममाती लिल्लाही रब्बिल आलमीन ला शरी क लहू व बिजाली क उमिरतु व अना अव्वलू मुस्लिमीन अल्लाहुम्मा मिन क व लक
Qurbani Ki Dua In English

Inni Wajjhatu Wajahiya Lillazi Fa ta Rassamawati Wal Ard Millata Ibrahim Hanifanw Wa Maa Anaa Minal Mushrikeen. Inna Salati Wa Nusuki Wa Mahyay Wa Mamati Lillahi Rabbil Aalmin La Sharika Lahoo Wa Bizali ka Umiratu Wa Anaa Awwaloo Muslimeen Allahumma Mina Ka Wa Lak.
Qurbani Ki Dua In Arabic
إِنِّي وَجَّهْتُ وَجْهِيَ لِلَّذِي فَطَرَ السَّماَوَاتِ وَالأَرْضَ مِلَّةَ إِبْرَاهِيمَ حَنِيفَاً وَمَا أَنَا مِنَ الْمُشْرِكِينَ . إِنَّ صَلاتِي وَنُسُكِي وَمَحْيَايَ وَمَمَاتِي لِلَّهِ رَبِّ العَالَمِينَ لاَ شَرِيكَ لَهُ وَبِذَلِكَ أُمِرْتُ وَأَنَا أَوَّلُ المُسْلِمِينَ اللَّهُمَّ مِنْكَ وَلَكَ
Qurbani Ki Dua Ka Tarjuma
मैंने अपना चेहरा उस अल्लाह की ओर कर लिया जिसने आसमानों और जमीन को पैदा किया मैं उसी के लिए हुआ और मैं मुशरिकों में से नहीं हूं बेशक मेरी नमाज मेरी कुर्बानी मेरा जीना और मेरा मरना सब अल्लाह के लिए हैं जो पूरी दुनिया का रब है उसका कोई साथी नहीं और मुझे इसी का हुक्म दिया गया है और मैं मुसलमानों में सबसे पहला हूं ऐ अल्लाह ये तुझसे और तेरे ही लिए है।
अंतिम लफ्ज़
तो साथियों कैसा लगा आज का यह छोटी सी दुआ लेकिन बहुत ही जरूरी था हम सभी का जानना ये कोई जरूरी नहीं कि आप कुर्बानी करें तो ही पढ़ें बल्कि इसे आप दूसरे की कुर्बानी करते हुए भी पढ़ सकते हैं।
हमने यहां पर दुआ के हर एक शब्द तथा वाक्य को बहुत ही ध्यान से लिखा था जिसे ग़लती की गुंजाइश ना रहे अगर फिर भी कुछ आपको फॉल्ट महसूस हुआ हो तो हमें बताएं।
और ऐसी ही अच्छी अच्छी दुआएं जानने के लिए हमारे इस वेबसाइट पर रेगुलर आते रहें बेहतर होगा कि आप इसे बुकमार्क कर लें ताकि ढूंढने में परेशानी न हो।