Rabbana Atina Dua In Hindi, English And Arabic With Tarjuma

Rabbana Atina Dua In Hindi: हमारी और आप सब की भी ख्वाहिश यही रहती है कि इस जिंदगी में सही सलामत रहें इसके साथ साथ आख़िरत यानी यहां से रुखसत हो जाने के बाद भी भलाई नसीब हो।

इसके लिए हमारे तरफ से कोशिश पूरी रहती है कि सही काम करें नमाज़ ब कुरान पढ़ें ताकि दुनिया की रंज व ग़म से निजात पाने के साथ साथ आख़िरत में भी आग की अजाब से बचें।

इसके अलावा हम सब को ज्यादा से ज्यादा रब्बाना आतिना दुआ को भी पढ़ना चाहिए इसीलिए इस दुआ को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश और अरबी में भी लिखा है जिसे आप पढ़ कर जान जाएं।

Rabbana Atina Dua In Hindi

इस दुआ यानि रब्बाना आतिना दुआ को आप सबसे पहले हिंदी भाषा के साफ और आसान शब्दों में पढ़ेंगे।

Rabbana Atina Dua In Hindi

“रब्बना आतिना फिद्दुनिया हसनतंव व फिल आखिरति हसनतंव वकिना अज़ाबन नार”

Rabbana Atina Dua In English

इसके बाद आपको यह दुआ यानि रब्बाना आतिना दुआ दुनियां के सबसे मशहूर भाषा इंग्लिश के वर्ड में जानने को मिलेगी।

“Rabbana Atina Fid’Duniya Hasanataunw Wa Fil Aakhirati Hasanataunw Wa Kinaa Azaban naar”

Rabbana Atina Dua In Arabic

अब आप इस दुआ को अपनी भाषा यानी अरबी के साफ़ और क्लियर शब्दों में पढ़ेंगे।

“رَبَّنَآ اٰتِنَا فِىۡ الدُّنۡيَا حَسَنَةً وَّفِىۡ الۡاٰخِرَةِ حَسَنَةً وَّ قِنَا عَذَابَ النَّارِ”

Rabbana Atina Dua Ka Tarjuma

हमने यहां पर इस दुआ का तर्जुमा भी बताया है जिसे आप इसका अर्थ समझ कर इस पर अमल करें।

“या अल्लाह हमें दुनिया में भलाई अता फरमा और आखिरत में भी भलाई अता फरमा और हमें आग के अजाब से बचा”

इस दुआ को कब पढ़ना चाहिए?

अगर आपका सवाल इस लिहाज से ऐसा है कि कहां पर एक्जेक्टली इस दुआ को पढ़ना है तो इसे पढ़ने के लिए कोई नमाज़ या इबादतगाह या फिर कोई और जगह नहीं है।

इस दुआ को हम सब अपने भलाई और आख़िरत की अजाब से बचने के लिए पढ़ते हैं इसके साथ साथ इस दुआ को दुआए कुनूत की जगह पर भी लोग पढ़ते हैं।

इसके अलावा नमाज़ के बाद भी इस दुआ को पढ़ कर अपनी दुनिया और आख़िरत को हिफाजत कर सकते हैं इसकी फ़ज़ीलत और बरकत से लोग चैन व सुकून के साथ जी रहे हैं।

हम सब को इस दुआ को अपने रोज की दुआ में भी शामिल करना चाहिए इसकी फ़ायदा यह होगा कि हमारी दुआ बारगाह ए इलाही में कबूल होगी।

आख़िरी शब्द

हमने यहां पर इस दुआ को यानि रब्बाना आतिना दुआ को बहुत ही साफ़ और आसान लफ्जों में बताया था जिसका मकसद था आप आसानी से पढ़ कर समझ जाएं।

अगर पढ़ने या समझने में कोई दिक्कत हुई हो तो आप अपने कंफ्यूजन या डाउट को पूछ कर हल पा सकते हैं पढ़ने और समझने से बेहतर आप इस पर अमल करें।

ऐसा ही बेहतरीन दुआएं पढ़ने और समझने या जानने के लिए इस वेबसाइट पर रेगुलर विजिट करते रहें अगर आपको और सहूलियत चाहिए तो इसको बुकमार्क कर लें।