Sabr Ki Dua In Hindi, English And Arabic With Tarjuma (Effective Dua)

Sabr Ki Dua: हमारी जिंदगी में कभी ऐसे भी क्षण आते हैं जहां पर हमारी बेचैनी, हमारी तकलीफें हमें परेशान करती है और हम पूरे तरीके से खुद पर नियंत्रण खो देते हैं।

क्या बताएं ऐसे पल हमें तोड़ कर रख देते हैं हम काफ़ी कोशिश करते हैं कि खुद पर कंट्रोल जमाए लेकिन कितना भी कोशिश कर लें सब्र नहीं होता घुटन बढ़ती जाती है।

ऐसे में हमें चाहिए कि सब्र की दुआ पढ़कर खुद को तसल्ली दें कि वक्त के साथ सब सही हो जाएगा इसीलिए हमने यहां पर सब्र की दुआ को बताया है जिसे आप आसानी से पढ़ कर समझ जाएंगे।

Sabr Ki Dua

सभी लोगों को पढ़ने में आसानी हो ताकि पढ़ने के बाद समझ सकें इसीलिए हमने यहां पर सब्र की दुआ को हिंदी राष्ट्रभाषा के अलावा भी लिखा है जो आपके लिए फायदा होगा।

जी हां हमने यहां पर इस दुआ को इंग्लिश और अरबी के साफ़ और आसान लफ्जों में बताया है इसके साथ साथ और भी बातें लिखी लिखी है जो बहुत प्रभावी है।

Sabr Ki Dua In Hindi

“रब्बना अफ़्रिग अलयना सबरन व सब्बित अक़दामना वंसुरना अलल-कव्मिल काफिरीन”

“रब्बाना अफ़्रिग अलयना सबरन वतवफ्फ़ना मुस्लिमीन”

Sabr Ki Dua

Sabr Ki Dua In English

“Rabbana Afrig Alyna Sabran Wa Sabbit Akdamna Wansurna Alal-kawmeel Kafireen”

“Rabbana Afrig Alyna Sabran Wa’tawaffna Muslimeen”

Sabr Ki Dua In Arabic

رَبَّنَا أَفْرِغْ عَلَيْنَا صَبْراً وَثَبِّتْ أَقْدَامَنَا وَانصُرْنَا عَلَى القَوْمِ الكَافِرِينَ
رَبَّنَا أَفْرِغْ عَلَيْنَا صَبْرًا وَتَوَفَّنَا مُسْلِمِينَ

Sabr Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ हमारे रब हम पर धैर्य उंडेल दे और हमारे कदम जमा दे और इनकार करने वाले लोगों पर हमें विजय प्रदान कर।

हमारे रब हम पर धैर्य उड़ेल दे और हमें इस दशा में उठा कि हम मुस्लिम हैं।

सब्र के लिए इन बातों पर भी गौर फरमाएं

सबसे पहले आपको अपने जानिब से एक बात बताना चाहता हूं कि यदि आप वास्तव में जीवन जीना चाहते हैं जो आपका दिल चाहता है तो आपको सभी अजीबताओं को अपनाना होगा इस दुनियां में सामान्य जैसी कोई चीज एग्जिस्ट नहीं करती।

कभी जिंदगी में वो दौर भी देखना होगा जिसे देखकर आपका दिल दहल जाएगा।

कभी जिंदगी में आप ऐसी चीज भी हासिल करेंगे जो आप कभी सपने में भी नहीं सोच सकते।

और इस बात को अपने अंदर हमेशा के लिए बसा लें कि इस दुनिया में कुछ भी अस्थायी नहीं है।

यदि आपने अपने ज़िंदगी में कुछ भी खोया है, तो उसे बेहतर आपको हासिल होगा इंशाल्लाह तआला।

लेकिन ये भी दर्दनाक हक़ीक़त है कि कभी कुछ के खो जानें के बाद ज़िंदगी में कुछ नहीं बचती।

और उसके एवज में यह भी ज़िंदगी की ही हकीकत है कि शाम होते ही सूरज को ढलना होता है।

ये बात सच है कि कुछ वक्त से पहले चले जाते हैं तो कुछ वक्त के साथ बोझ बन जाते हैं।

इस जिंदगी में सबके जीवन में संघर्ष और तकलीफ है आप पैगंबरों की कहानी भी पढ़ सकते हैं।

अंतिम बात

यहां तक तो आप सब्र की दुआ को समझ कर याद भी कर लिया होगा और जब भी मुश्किलों से सामना होगा इसे यकीन के साथ पढ़ेंगे।

यहां पर आपको दुआ के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण बातें भी बहुत सरल और स्पष्ट शब्दों में मिली होगी जिन्हें पढ़कर आप आसानी से समझ पाए होंगे।