Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua: In Hindi, English And Arabic

Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua: हम में किसी की भी जब शादी होती है तो एक अलग की जिंदगी की शुरुआत होती है इसके बाद हम सब जिंदगी को एक अलग ही तवज्जोह देते हैं और सही सलामती चाहते हैं।

ऐसे में हमारे करीबी रिश्तेदार और मानने और चाहने वाले भी हमारी बेहतर जिंदगी की दुआ देना चाहते हैं और मजहब ए इस्लाम में हर नेक काम पर दुआ नाजिल की गई है।

हमने यहां पर आज इसी दुआ को बताया है क्योंकि हमने देखा कि बहुत सारे लोग इसे ढूंढ़ रहे हैं तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि सब के लिए दुआ लिखें और इसी वजह से यहां पर लिखा।

Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua

इसकी तलाश यानि शादी की मुबारकबाद की दुआ को हर जगह से लोग सर्च करते हैं और अलग अलग जबान में इसे पढ़ना चाहते हैं इसीलिए हमने यहां पर।

इस दुआ को हिंदी के साथ साथ इंग्लिश और अरबी में भी लिखा है क्योंकि हमारे इस वेबसाइट पर रेगुलर और मेज़र ऑडियंस इन्हीं तीन भाषाओं में जानना चाहते हैं।

Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua In Hindi

“बारकल् लाहू लका व बारक अलै-क व ज़मआ बयनाकुमा फी खैरिन”

Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua In Hindi
Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua In Hindi

Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua In English

“Barak’Allahu Laka Wa Barak Alaik Wa Jama’aa Baynakuma Fi Khairin”.

Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua In Arabic

بَارَكَ اللَّهُ لَكَ وَبَارَكَ عَلَيْكَ وَجَمَعَ بَيْنَكُمَا فِي خَيْر”‏”

Shadi Ki Mubarak Baad Ki Dua Ka Tarjuma

अल्लाह तुमको बरकत दे और तुम पर बरकत नाज़िल करे और तुम दोनों को भलाई की तौफीक दे

आख़िरी शब्द

अब तक तो आपने भी शादी की मुबारकबाद देने की दुआ को पढ़ और समझ कर जेहन में बसा लिए होंगे क्योंकि जो हमने यहां पर तीन मशहूर भाषाओं के साथ साथ साफ़ शब्दों में लिखा था।

हमने यहां पर अपने जानिब से इस दुआ के हर लफ्ज़ के हर अक्षर को बहुत ही सरल और समझने योग्य वर्ड का यूज किया जिसे आप आसानी से पढ़ कर समझ सकें।

कभी कभी ऐसा होता है कि फिर भी चीजें समझ नहीं आती अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप अपने कंफ्यूजन को हमसे कॉन्टैक्ट करके पूछ सकते हैं।