Shirk Se Bachne Ki Dua जानिए हिंदी, इंग्लिश, अरबी और उर्दू में

Shirk Se Bachne Ki Dua: आज के दौर में कई मुसलमान इस बात को लेकर उलझन में रहते हैं कि कौन सा काम शिर्क में आता है और कौन सा नहीं। कई बार इंसान को यह अहसास तक नहीं होता कि वो किसी शिर्की काम में फंस चुका है।

इस्लाम इंसान की ज़िंदगी का सबसे बेहतरीन रास्ता है, जो उसे तौहीद यानी अल्लाह की एकतानियत की तरफ बुलाता है। लेकिन शैतान हमेशा इंसान को गुमराह करने के लिए कोशिश करता है, और उसका सबसे बड़ा हथियार है शिर्क।

इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं शिर्क से बचने की दुआ अरबी, हिंदी, उर्दू और इंग्लिश में ताकि आप आसानी से इसे याद कर सकें और अपनी दुआओं में शामिल कर पाएं।

क्यों ज़रूरी है शिर्क से बचना?

मख़ील बिन यासर रज़िअल्लाहु अन्हु बयान करते हैं कि वे और अबू बकर रज़िअल्लाहु अन्हु हज़रत मुहम्मद ﷺ के पास हाज़िर हुए तब नबी-ए-पाक ने फरमाया:

अबू बकर! जिस तरह चींटियों की आहट इंसान को महसूस नहीं होती, उससे भी ज़्यादा ख़ामोशी से शिर्क इंसान के दिल में दाखिल हो जाता है

यानी शिर्क इतना छुपा हुआ गुनाह है कि इंसान को अहसास ही नहीं होता। इसलिए इससे बचना बेहद ज़रूरी है और समय समय पे दुआ पढ़ना भी जरुरी है इसीलिए आप यहाँ पढ़ दुआ को पढ़ कर याद रख लें।

Shirk Se Bachne Ki Dua In Hindi

Shirk Se Bachne Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा इन्नी अ’उजू बिका अन युशरिका बिका व अना आ’लमु, व अस्तगफिरुका लिमा ला आ’लामु

Shirk Se Bachne Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ إِنِّي أَعُوذُ بِكَ أَنْ أُشْرِكَ بِكَ وَأَنَا أَعْلَمُ، وَأَسْتَغْفِرُكَ لِمَا لا أَعْلَمُ

Shirk Se Bachne Ki Dua In English

Allahumma inni a’uju bika an ushrika bika wa ana a’lamu, wa astaghfiruka lima la a’lamu

Shirk Se Bachne Ki Dua In Urdu

اے اللہ میں تیری پناہ چاہتا ہوں اس بات سے کہ میں جان بوجھ کر تیرے ساتھ کسی کو شریک کروں اور جس چیز کو میں نہیں جانتا اس کے لیے تیری بخشش چاہتا ہوں۔

Shirk Se Bachne Ki Dua Ka Tarjuma

ऐ अल्लाह! मैं तेरी पनाह चाहता हूँ इस बात से कि मैं जान-बूझकर तेरे साथ किसी को शरीक करूँ। और जो गुनाह मैं नहीं जानता, उसके लिए तेरी माफी चाहता हूँ।

FAQs

शिर्क क्या है?

अल्लाह के साथ किसी और को हिस्सेदार बनाना या उसकी बराबरी करना।

शिर्क की सज़ा क्या है?

अल्लाह तआला ने फरमाया कि शिर्क करने वाले पर जहन्नम की आग वाजिब है।

कुरान में सबसे बड़ा गुनाह कौन सा है?

कुरान के मुताबिक, सबसे बड़ा गुनाह शिर्क ही है।

अंतिम बात

अब तक तो आप भी शिर्क से बचने की दुआ पढ़ कर समझ गए होंगे और अमल करके इस बड़ी गुनाह से निजात पाएँगे, यह दुआ आपको आसानी से याद भी हो गई होगी यक़ीनन।

याद रखिए शिर्क इंसान के सारे नेक आमाल बर्बाद कर देता है। इसलिए हमेशा अल्लाह से पनाह मांगें और इसी दुआ को अपनी ज़िंदगी का हिस्सा बना लें।

My name is Firdoush, and I am the Editor and Writer at Alseza. I am a Sunni Muslim from Ranchi, India, with experience in teaching and writing about Islam since 2019. My work focuses on creating and sharing authentic Islamic duas and content aimed at pleasing Allah ﷻ and seeking His blessings.