Teesre Ashre Ki Dua: अगर आप माह ए रमज़ान के पाक महीने के आखिरी हिस्से में आ गए हैं और अब तक आपने अपनी मगफिरत नहीं करा पाए हैं तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है।
क्योंकि आज आप इस ब्लॉग में रमज़ान महीने के तीसरे अशरे में पढ़ी जाने वाली दुआ को बताया है इस दुआ को पढ़ने से आपकी हर छोटी बड़ी गुनाह माफ कर दी जाएगी और जहन्नम से निजात मिलेगी।
मैं ऐसा क्यूं बोलने लग रहा हूं इस बात का अंदाजा आप इस दुआ का तर्जुमा पढ़ कर समझ जाएंगे क्योंकि हमने तर्जुमा भी बताया है इस दुआ का तो आप पूरा लेख ध्यान से पढ़ें।
Teesre Ashre Ki Dua

हम आपके सुविधा के लिए इस दुआ तीन भाषाओं में बताने जा रहे हैं अगर आप हिंदी में नहीं पढ़ना चाहते तो इसको मैंने यहां पर इंग्लिश और अरबी में भी लिखा है।
आप जिस भाषा में चाहें पढ़ सकते हैं ताकि आपको आसानी से समझ आ जाए और कहीं पर भी दोबारा देखना ना पड़े यह आपको याद भी हो जाएगी क्योंकि यह छोटी दुआ है।
Teesre Ashre Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम्मा अजीरनी मिनन्नार
Teesre Ashre Ki Dua In English
Allahumma Ajirni Minannaar.
Teesre Ashre Ki Dua In Arabic
اَللَّهُمَّ أَجِرْنِي مِنَ النَّارِ
Teesre Ashre Ki Dua Ka Tarjuma
ऐ अल्लाह मुझे जहन्नम से महफूज़ रख
अंतिम शब्द
अब तक आप सभी ने रमज़ान के तीसरे अशरे की दुआ को पढ़ कर इसका महत्व समझ लिया होगा और इस महीने के इक्कीसवीं दिन से लेकर तीसवां दिन तक हर सुबह शाम जरूर पढ़ेंगे।
हमने यहां इस दुआ को तीन प्रमुख भाषाओं में लिखा था, ताकि हर क्षेत्र के लोग अपनी पसंदीदा भाषा में इसे सही ढंग से पढ़ सकें और इसके अर्थ को भी समझ जाएं ।
यदि आपके मन में अब भी कोई संदेह है या किसी प्रकार का प्रश्न है, तो कृपया बेझिझक हमसे संपर्क करें। हम आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार हैं।